Hindi News Today: दो वोटर आईडी पर बुरे फंसे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, पीएम मोदी 13 सितंबर को जा सकते हैं मणिपुर
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दंगों से जुड़े मामलों में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन अधिकार है, लेकिन इसके नाम पर साजिशन हिंसा की इजाज़त नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने इसे पूर्व-नियोजित साजिश बताते हुए जमानत देने से इनकार किया।

Hindi News Today: शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका हुई खारिज, दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा
Hindi News Today: इजरायली सेना की गाजा पट्टी में कार्रवाई जारी है। सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। उत्तरी गाजा में निगरानी चौकियों और एक टैंक-रोधी मिसाइल दागने वाले स्थल पर हमला किया गया। सैनिकों ने जबालिया के पास कैमरों और भूमिगत विस्फोटक स्थलों को भी निशाना बनाया। गाजा पट्टी में मंगलवार को 47 लोग मारे गए। मिस्त्र ने इजरायली सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा की है।
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर सियासत तेज
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भीड़ जुटाने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को नकार चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अपमान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता इसका जवाब वोट से देगी। शाहनवाज ने बिहार में हुए विकास कार्यों और केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैकेज का भी उल्लेख किया।
पीएम मोदी 13 सितंबर को जा सकते हैं मणिपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम जा रहे हैं। वह मिजोरम में नए बैराबी-सैरंग रेलवे का उद्घाटन करने वाले हैं। मिजोरम से वह मणिपुर जा सकते हैं। मणिपुर दौरे के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मिजोरम सरकार के कई अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि आइजोल से पीएम मोदी मणिपुर जा सकते हैं।
शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका हुई खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दंगों से जुड़े मामलों में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन अधिकार है, लेकिन इसके नाम पर साजिशन हिंसा की इजाज़त नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने इसे पूर्व-नियोजित साजिश बताते हुए जमानत देने से इनकार किया।
दो वोटर आईडी पर बुरे फंसे पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम होने के कारण मुश्किल में हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। खेड़ा ने स्वीकार किया कि उनका नाम दो जगह है पर उन्होंने एक जगह से नाम हटाने के लिए आवेदन किया था। भाजपा का आरोप है कि खेड़ा ने चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी।
दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा
दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर और यात्री के बीच विवाद हो गया। यात्री पर धार्मिक नारे लगाने और शराब पीने का आरोप है जबकि यात्री ने क्रू मेंबर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विमान में हंगामे के बाद यात्री को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
पाकिस्तान के क्वेटा में एक रैली में हुआ बम विस्फोट
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बड़े बम विस्फोट की खबर सामने आई है और पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक रैली के पार्किंग क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






