भारत

Hindi News Today: अंडमान और निकोबार द्वीप में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR में आज जमकर बरस रहें बदरा

दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। इंडिगो स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने यात्रियों को उड़ानों में देरी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News Today: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान, मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी


Hindi News Today: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम ठंडा है और कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि तेज बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। मौसम में बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है।

अंडमान और निकोबार द्वीप में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अंडमान सागर में भूकंप का खतरा बना रहता है।

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान

भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया जो यमन में हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही थीं उन्हें अब जीवनदान मिल गया है। अबूबकर मुसलियार और ऑल इंडिया जमीयतुल उलेमा के कार्यालय ने निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद करने की घोषणा की है। हूती सरकार ने पहले ही उनकी सजा निलंबित कर दी थी।

दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन दबोचे गए पांच शातिर बदमाश

उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चाकू लेकर अपराध करने की योजना बना रहे थे। इनमें से मनोज और जोगिंदर अशोक विहार थाने के घोषित बदमाश हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू और नकदी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि वे सभी अपराध करने के इरादे से इलाके में घूम रहे थे।

दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानों पर पड़ा असर

दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। इंडिगो स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने यात्रियों को उड़ानों में देरी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें उत्तर-पश्चिम भारत कोंकण गुजरात असम अरुणाचल प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

दिल्ली-NCR में आज जमकर बरस रहें बदरा

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिससे उमस बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।

Read More: Hindi News Today: हिमाचल में आज से चार दिन तक होगी मंत्रिमंडल बैठक, हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चूड़चंद्रपुर कांगपोकपी समेत पहाड़ी जिलों में अभियान चलाकर 155 हथियार और 1652 गोला-बारूद बरामद किए। पुलिस सीएपीएफ असम राइफल्स और सेना की संयुक्त टीमों ने खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की। बरामद हथियारों में एके सीरीज की राइफलें इंसास राइफलें कार्बाइन पिस्तौल और बंदूकें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 31 पोम्पी 39 आईईडी और 1600 से अधिक गोला-बारूद भी जब्त किए गए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

 

Back to top button