Hindi News Today: कनाडा में हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, दिल्ली में हर जगह दिख रही ‘प्रदूषण’ की धुंध
स्पेन इन दिनों दशकों बाद सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Hindi News Today: गाजियाबाद कचहरी में लाठीचार्ज के विरोध में आज हड़ताल पर वकील, स्पेन में भीषण बाढ़ से हाहाकार
Hindi News Today: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया है। चरमपंथियों ने हिंदू भक्तों पर हमला तक किया। मामले पर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भी बयान सामने आया है। धार्मिक स्वतंत्रता के महत्व पर जोर देते हुए ट्रूडो ने कहा कि हर कनाडाई को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है।
स्पेन में राजा और रानी पर कीचड़ से हमला
स्पेन इन दिनों दशकों बाद सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। अब सरकार पर बाढ़ प्रभावित लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है। स्पेन के राजा फेलिप और रानी लेटिजिया बाढ़ प्रभावित पैपोर्टा शहर का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने राजा और रानी पर कीचड़ फेंका। गाली-गलौच और जमकर नारेबाजी की।
दिल्ली में हर जगह दिख रही ‘प्रदूषण’ की धुंध
दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर स्तर तक पहुंच गई। आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई लेवल 300 पार कर गया है। लोगों की आंखों में जलन महसूस हो रही है। दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हवा की गुणवत्ता में इस गिरावट से सांस की समस्या वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई है।
कनाडा में हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया। घटना का वीडियो गैर-लाभकारी संगठन हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने साझा किया। फाउंडेशन ने कहा कि हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया। बच्चों व महिलाओं और पुरुषों को निशाना बनाया। ये हमला खालिस्तानी राजनेताओं के समर्थक से हो रहे हैं।
इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा ईरान
ईरान आने वाले दिनों में ईरान इजरायल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। एक्सियोस ने गुरुवार को दो अज्ञात इजरायली स्रोतों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि यह हमला पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा। यह हमला बड़ी संख्या में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग करके इराक के किसी क्षेत्र से किए जाने की उम्मीद है।
एस जयशंकर ने बताया अपनी फिटनेस का राज
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं सभी को फिट रहने की सलाह देता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे फिट रहते हैं। मैं योग और खेल के लिए हर रोज एक घंटा निकालता हूं क्योंकि खुद को फिट रखने के लिए प्रतिस्पर्धा वाले स्पोर्ट्स खेलने से बेहतर कुछ नहीं है। मैं स्क्वैश खेलता हूं। विदेश मंत्री पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।
Read More: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन को देख फैन्स ने पहले शो के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, जाने कैसी है फिल्म
गाजियाबाद कचहरी में लाठीचार्ज के विरोध में आज वकील हड़ताल पर
धोखाधड़ी के आरोपितों की जमानत पर जल्दी सुनवाई करने या किसी दूसरी कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की मांग को लेकर गत मंगलवार को जिला जज और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में गाजियाबाद के अधिवक्ताओं में रोष है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने चार नवंबर को प्रदेश भर के अधिवक्ताओं से हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
स्पेन में भीषण बाढ़ से हाहाकार
स्पेन में विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या 150 से अधिक हो गई है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को स्पेन में आए विनाशकारी तूफान के कारण मरने वालों की संख्या 150 से अधिक हो गई है। स्पेन के घातक तूफान ने 155 लोगों की जान ले ली है। वालेंसिया में 28 वर्षों में सबसे भारी वर्षा हुई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.