भारत

Hindi News Today: 15 जून से प्रारंभ हो सकता है 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, मणिपुर के दो जिलों में फिर लगा कर्फ्यू

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तिथि पर अंतिम फैसला नई कैबिनेट करेगी।

Hindi News Today: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक Ramoji Rao का निधन, आज से एक बार फिर लू का प्रकोप बढ़ने लगा


Hindi News Today: देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है तो कुछ हिस्सों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आठ जून से लेकर 12 जून तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलेगी। आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

15 जून से प्रारंभ हो सकता है 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तिथि पर अंतिम फैसला नई कैबिनेट करेगी। पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दो दिनों तक जारी रह सकता है। इसके बाद नए स्पीकर का चुनाव होगा।

पीएम मोदी के शपथ समारोह में आ सकते हैं मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आगामी नौ जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ऐसे में उनके समारोह में शामिल होने की संभावना है। चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से ही मालदीव के भारत के साथ रिश्ते तल्ख हो गए हैं।

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक Ramoji Rao का निधन

ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद तेलंगाना में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव की मृत्‍यु हो गई। उन्होंने सुबह 345 बजे अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहने के कारण अस्‍पताल में भर्ती थे।

मणिपुर के दो जिलों में फिर लगा कर्फ्यू

मणिपुर के जिरीबाम और तामेंगलोंग जिलों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद यह फैसला लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात जिरीबाम में सोइबाम सरतकुमार सिंह का शव मिला था। शव पर जख्म के कई निशान थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

आज से एक बार फिर से लू का प्रकोप बढ़ने लगेगा

इसके साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में उमस और सताएगी। आठ जून से एक बार फिर से लू का प्रकोप बढ़ने लगेगा। वहीं, मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यूपी में हालांकि अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। लेकिन आठ से 10 जून तक लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Read More: Film Chandu Champion: मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है ये फिल्म चंदू चैंपियन, 14 जून को सिनेमाघरों में होगी रीलीज

दल-बदल पर एनडीए नेताओं ने सियासी चर्चाओं को दिया विराम

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने जा रही केंद्र सरकार के प्रति भाजपा के सहयोगी दलों ने भी पूरी प्रतिबद्धता दिखाई। जदयू टीडीपी लोजपा रालोद एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी को आश्वस्त किया कि सबका साथ सबका विकास और विकसित भारत के लिए वे लोग मोदी सरकार के भागीदार बने रहेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button