Hindi News Today: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, एस जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश मंत्री
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई। ये तीनों महिला मजदूर मिर्ची के खेत में काम करने के लिए जा रही थीं। इस हादसे में 8 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
Hindi News Today: गुंटूर में बस और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की हुई मौत, मणिपुर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत टेक्स 2025 में कहा कि भारत का कपड़ा निर्यात 2030 से पहले ₹9 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पांच वर्षीय कपास मिशन और ₹500 करोड़ के राष्ट्रीय कपास प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की गई है। कपड़ा उद्योग में विदेशी निवेश दोगुना हुआ है और इस क्षेत्र में स्थिर नीतियों से वृद्धि हो रही है।
दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर में सुबह आए भूकंप के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सिवान में सुबह 0802 बजे पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
यूपी के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ और महाकुंभ के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को लेकर यूपी के तमाम बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सख्त प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की एंट्री केवल सिटी साइड से ही हो रही है और उन्हें ट्रेन के आगमन तक ‘होल्डिंग एरिया’ में रखा जा रहा है। ऐसी ही व्यवस्था वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर जैसे स्टेशनों पर भी की गई है।
गुंटूर में बस और ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की हुई मौत
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई। ये तीनों महिला मजदूर मिर्ची के खेत में काम करने के लिए जा रही थीं। इस हादसे में 8 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। तीनों मृतक महिला एक ही गांव की थी।
टोल टैक्स और फास्टैग से जुड़े नए नियम आज से लागू
आज से सड़क परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग से जुड़े नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। नए फास्टैग नियमों के तहत कम बैलेंस देरी से भुगतान या ब्लैकलिस्टेड टैग वाले यूजर पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। नए नियम उन यूजर को प्रभावित करेंगे जो भुगतान में देरी करते हैं या जिनके टैग ब्लैकलिस्टेड हैं। टोल भुगतान को सुव्यवस्थित करने के लिए ये कदम उठाया गया है।
जयशंकर से मिले बांग्लादेश के विदेश मंत्री
ओमान में रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई। इस दौरान बांग्लादेश ने गंगा नदी जल समझौते को शीघ्र लागू करने की अपील की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा चुनौतियों की पहचान की और उन्हें शीघ्रता से दूर करने की जरूरत बताई। तौहीद से जयशंकर की यह दूसरी मुलाकात है।
मणिपुर में सुरक्षा बलों का एक्शन
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल-चूड़ाचांदपुर सड़क पर अवैध जांच चौकियों को ध्वस्त किया जो जातीय संघर्ष के बाद स्थानीय ग्रामीण स्वयंसेवकों द्वारा संचालित की जा रही थीं। वहीं सेना और असम राइफल्स ने 16 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए। कुकी-जो विधायकों ने शांति की उम्मीद जताई है जबकि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.