भारत

Hindi News Today: भारत के 22 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, अरुणाचल प्रदेश में ट्रक के खाई में गिरने से 3 जवान शहीद, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

Hindi News Today: मौसम विभाग ने बुधवार को 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन गुजरात में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

Hindi News Today: कोलकाता में बीजेपी ने किया बंद का ऐलान, स्त्री 2 के पोस्टर पर कॉपी पेस्ट का आरोप

आज और कल इन राज्यों में होगी भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक जमकर मूसलाधार बारिश हो रही है। लगभग समूचे गुजरात और पश्चिम राजस्थान को जल प्रलय का सामना करना पड़ रहा है। दोनों राज्यों के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। गुजरात में सात लोगों की जानें भी गईं हैं और 15,000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं पानी में घिरे 300 लोगों को बचाया गया है। देवभूमि द्वारका, आणंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिले में बचाव अभियान में सेना की एक-एक कॉलम तैनात की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन गुजरात में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पश्चिमी राजस्थान और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और बृहस्पतिवार को पश्चिमी राजस्थान, केरल और ओडिशा में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल के ज्यादातर हिस्सों और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों समेत 22 राज्यों में बुधवार को, 10 राज्यों में बृहस्पतिवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

अरुणाचल प्रदेश में खाई में गिरी ट्रक, 3 जवान शहीद Hindi News Today

अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इटानगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। शहीद जवान सेना की पूर्वी कमान के कर्मी थे। वहीं, पूर्वी कमान ने अपने कर्मियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। शहीदों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के रूप में हुई है।

हरियाणा में कल जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची Hindi News Today

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची 29 अगस्त को जारी हो सकती है। भाजपा की पहली सूची में प्रमुख नेताओं के नाम शामिल होंगे, जिनके टिकटों पर किसी तरह का संशय नहीं है। इस सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि करीब दो दर्जन ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है, जो निर्विवाद हैं और जिन पर पार्टी चुनाव जीतने का भरोसा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 28 अगस्त यानी कि आज होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से ठीक पहले 28 अगस्त बुधवार को ही नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निवास पर भाजपा की छोटी टोली की बैठक होने वाली है।

Read More:- Helicopter Crash: मुंबई से हैदराबाद जा रहा निजी हेलीकॉप्टर पुणे में हुआ क्रैश, चार लोग थे सवार, पायलट की हालत गंभीर

एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में मुकदमा Hindi News Today

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के यौन शोषण के दावों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फेमस निर्देशक, निर्माता और अभिनेताओं के खिलाफ अभिनेत्रियों के द्वारा वह खुलासे हुए हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से इस्तीफा दे दिया। अब एक्टर के खिलाफ इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। Hindi News Today तिरुवनंतपुरम में म्यूजियम पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट पुलिस चीफ को भेजे गए ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि सिद्दीकी ने जनवरी 2016 में मस्कट होटल में एक्ट्रेस रेवती संपत का यौन शोषण किया था।

दूसरे देशों से आने वाले छात्रों की संख्या को सीमित करेगा ऑस्ट्रेलिया Hindi News Today

ऑस्ट्रेलिया ने 2025 सत्र के लिए अपने यहां आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को सीमित करने का फैसला किया है। इसकी वजह बढ़ते प्रवासन को बताया जा रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पिछले कई वर्षों में बाहर से आने वालों की तादाद रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है। इससे यहां घरों के किराये आसमान छू रहे हैं। Hindi News Today ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने बताया कि हम जिन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों की संख्या को सीमित करने जा रहे हैं, उसमें उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब के छात्रों पर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में ज्यादातर पंजाब के हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कोलकाता में बीजेपी ने किया बंद का ऐलान Hindi News Today

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले को लेकर सियासत तेज है। भाजपा के निशाने पर सूबे की ममता बनर्जी सरकार है। बीजेपी सीएम ममता को घेरने में जुटी है। इस बीच बीजेपी ने आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बंद बुलाया है। ये बंद मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च में हिस्सा लेने वालों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। Hindi News Today बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखा है और छात्रों को रिहा करने की मांग की है। हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने इस बंद की इजाजत देने से साफ इंकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों से बीजेपी के बंद में भाग नहीं लेने की अपील की है। सरकार ने नोटिस जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना है। कोई भी छुट्टी, कैजुअल लीव सैंक्शन नहीं की जाएगी। अगर कोई दफ्तर नहीं आएगा तो उसे कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।

स्त्री 2 के पोस्टर पर कॉपी पेस्ट का आरोप Hindi News Today

15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने बड़े बड़े एक्टर्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसी बीच यूजर्स ने ‘स्त्री 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 2 के पोस्टर के बीच काफी समानताएं बताई हैं। लोगों का कहना है कि ‘स्त्री 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 2 का पोस्टर काफी कुछ एक जैसा है। इस मामले में फिल्म के एक्टर अभिषेक बनर्जी का रिएक्शन सामने आया है। Hindi News Today अभिषेक ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका काम पोस्टर में होना है। एक्टर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रेटेजीपोस्टर की डिजाइनिंग प्लानिंग क्या होती है। हम तो एक्टर हैं, हमारा काम पोस्टर पर आना है, उसे बनाना नहीं है। हालांकि ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने अभी तक इसके पोस्टर और स्ट्रेंजर थिंग्स के पोस्टर की समानता पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button