Hindi News Today: संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, विपक्ष सरकार पर करेगी तीखा हमला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। विपक्ष सरकार को वोट चोरी, महंगाई, बेरोजगारी और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है
Hindi News Today: विपक्ष वोट चोरी, महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में
Hindi News Today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए संसद के शीतकालीन सत्र के आयोजन को मंजूरी दे दी है। यह सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि संसदीय कार्यों की आवश्यकता के अनुसार इसकी अवधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सत्र देश के लोकतंत्र को मजबूत करेगा और जन आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सार्थक साबित होगा।
विपक्ष का हंगामा तय
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद होने वाले इस सत्र में विपक्ष का तेवर तीखा रहने की संभावना है। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कथित वोट चोरी के मुद्दे को सदन में उठा सकते हैं। वहीं अखिलेश यादव और विपक्षी दलों के अन्य सांसद भी महंगाई, बेरोजगारी और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं।
🇺🇸 अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर तीखी बयानबाज़ी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 समिट में न जाने का ऐलान किया, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप की अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री निश्चित रूप से इस समिट में शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश
सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक स्थानों पर जोखिम बढ़ाने वाले आवारा कुत्तों व राजमार्गों पर मौजूद मवेशियों को हटाने का आदेश दिया है। इस फैसले पर सोशल मीडिया पर पशुप्रेमियों और समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई है बीजेपी नेता मेनका गांधी ने आदेश पर सवाल उठाते हुए इसे “हास्यास्पद” बताया, तो वहीं कई लोगों ने इसे देशहित में आवश्यक बताया।
परमाणु हथियारों की दौड़ तेज?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा न्यूक्लियर टेस्ट की बात कहने के बाद वैश्विक तनाव बढ़ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सही समय पर सही निर्णय लेगा। परमाणु परीक्षण अत्यंत गोपनीय और सुरक्षित जगहों पर किए जाते हैं ताकि रेडिएशन के दुष्प्रभाव से लोग सुरक्षित रहें।
BJP के अगला अध्यक्ष को लेकर संकेत
राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा। उन्होंने भाजपा में किसी भी तरह के आंतरिक मतभेद से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि NDA सरकार दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक भी सीट न जीत पाए तो आश्चर्य नहीं होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







