Hindi News Today: आज भारत आएगा मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट जारी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें जीरकपुर बाईपास निर्माण रेलवे लाइन का दोहरीकरण और जल प्रबंधन योजना का आधुनिकीकरण शामिल हैं।

Hindi News Today: मोदी सरकार ने पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों को दी बड़ी सौगात, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले हलचल तेज
Hindi News Today: दिल्ली में आज 10 अप्रैल से आयुष्मान भारत स्कीम लागू हो जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे। आइए जानते हैं कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्रता मानदंड क्या है और कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
आज भारत आएगा मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा आज भारत पहुंच सकता है। वहीं मुंबई हमलों की पीड़िता देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि यह भारत के लिए आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है और उन्होंने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की।
मोदी सरकार ने पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों को दी बड़ी सौगात
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें जीरकपुर बाईपास निर्माण रेलवे लाइन का दोहरीकरण और जल प्रबंधन योजना का आधुनिकीकरण शामिल हैं। पंजाब और हरियाणा में जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी है। यह बाईपास 1878.31 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसकी लंबाई 19.2 किलोमीटर होगी। कैबिनेट ने तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी।
दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड में भी कल बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान समेत कुछ राज्यों में हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मणिपुर में अनाथ आश्रम पर हुई गोलीबारी
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद क्षेत्र में एक अनाथ आश्रम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि कम से कम दो हथियारबंद बदमाशों ने रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर एक आश्रम पर छह राउंड गोलियां चलाईं जहां अनाथ बच्चे रह रहे थे।
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले हलचल तेज
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह अहम बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक करीब 22 मिनट तक चली, जिसमें तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और उससे जुड़े रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई।
ग्वालियर के खासगी बाजार की धागा फैक्ट्री में भीषण आग
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खासगी इलाके में स्थित एक इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। यह चार मंजिला इमारत है जिसके नीचे धागा फैक्ट्री संचालित हो रही है। आग धागा फैक्ट्री से शुरू होकर पूरी बिल्डिंग में फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया है। दो लोगों के घायल होने की खबर है।
मिडिल क्लास के लिए RBI ने सुना दी गुड न्यूज
आरबीआइ गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में इस साल लगातार दूसरी बार रेपो रेट (बैंकों के ब्याज दरों को तय करने वाला मानक दर) में 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) की कटौती करने का फैसला किया गया। संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीतियों को लेकर आरबीआइ के रुख को अर्थव्यवस्था के लिए उदारवादी बनाने की बात कही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com