Hindi News Today: डिजिटल इकोनमी के लिए गंभीर खतरा बन चुकी साइबर धोखाधड़ी, रोहिंग्या बच्चों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश
देश की डिजिटल इकोनमी के लिए गंभीर खतरा बन चुकी साइबर धोखाधड़ी के कारण इस साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आम लोगों पर तो इसका खतरा है ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए भी जोखिम कम नहीं है।
Hindi News Today: बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क होगा ध्वस्त, कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे होगा शुरू
Hindi News Today: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2021 में नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के आरोपित जम्मू-कश्मीर के राजनेता सुदर्शन सिंह वजीर को बरी किए जाने पर लगी रोक हटा दी है। जस्टिस अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा बरी किए जाने पर लगी रोक बहुत कठोर है और यह आरोपित को दी गई स्वतंत्रता को कम या खत्म करने जैसी है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। आज सुबह होते ही राजधानी में तेज बारिश होने लगी जिससे ठंडक फिर महसूस होने लगी है। वहीं पहाड़ों में भी तेज बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। कई राज्यों में तो आफत की बरसात हो रही है। आईएमडी ने इसी के साथ अगले तीन महीने का मौसम अनुमान जारी कर दिया है।
डिजिटल इकोनमी के लिए गंभीर खतरा बन चुकी साइबर धोखाधड़ी
देश की डिजिटल इकोनमी के लिए गंभीर खतरा बन चुकी साइबर धोखाधड़ी के कारण इस साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आम लोगों पर तो इसका खतरा है ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए भी जोखिम कम नहीं है। यह राशि पिछले साल के सरकारी आंकड़ों के मुकाबले लगभग दो गुनी है।लोग जागरूकता और सतर्कता के अभाव में ब्रांड को लेकर धोखा खा जाते हैं।
मणिपुर के कोंगबा मारू मंदिर पर संदिग्ध कूकी उग्रवादियों ने किया हमला
मणिपुर के कोंगबा मारू मंदिर पर संदिग्ध कूकी उग्रवादियों ने हमला किया जब राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने हथियारों के जमा करने के लिए 6 मार्च तक की समय सीमा बढ़ाई। यह हमला उस दिन हुआ जब मणिपुर में समुदायों को चोरी या अवैध रूप से रखे गए हथियार लौटाने के लिए एक सप्ताह की समय सीमा समाप्त होने वाली थी। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे होगा शुरू
केंद्र सरकार ने कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला लिया। इसकी पहली शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई थी और अब चेन्नई एयरपोर्ट भी इस पहल में शामिल हो गया है। इससे यात्रियों को सस्ती दरों पर पानी चाय और स्नैक्स मिलने लगे हैं जिससे उन्हें राहत मिलेगी। सांसद राघव चड्ढा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
रोहिंग्या बच्चों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या बच्चों को लेकर एक बड़ा निर्देश दिया है। देश की शीर्ष न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि रोहिंग्या बच्चे प्रवेश के लिए सरकारी स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। कोर्ट ने आज रोहिंग्या बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश देने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका का निपटारा किया।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का नेटवर्क होगा ध्वस्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को राजधानी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं सहित अवैध घुसपैठियों से की पहचान कर उनकी मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में दिल्ली में रोजाना लगने वाले जाम व मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर भी चर्चा हुई।
तेलंगाना के सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी
तेलंगाना के SLBC सुरंग में हुए ढहने के बाद फंसे आठ श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने मलबे को हटाने के लिए धातु काटने की मशीनों और विशेषज्ञ टीमों को तैनात किया है। सिंचरेनी कोलियरीज़ ने भी 200 कर्मियों को चार शिफ्टों में बचाव कार्य में लगाया है। मंत्री ने ऑपरेशन को दो दिनों में पूरा होने की संभावना जताई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com