Hindi News Today: वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की यात्रा में क्रांति लाने के लिए है तैयार, विवादों में घिरी राहुल गांधी की बिहार यात्रा
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एक ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है।
Hindi News Today: केरल के कलूर में खाना पकाने वाले स्टीमर में विस्फोट, लखनऊ में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी
Hindi News Today: सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बारामूला के जंगलों में आतंकियों ने भारी मात्रा में हथियार छिपा रखे हैं। इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध स्थान मिला, जहां एक खोखले देवदार के पेड़ में हथियार छिपाए गए थे। आतंकियों ने इस जखीरे को एक कंबल में लपेटकर रखा था।
लखनऊ में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी
यूपी में लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का विमान क्रैश
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर विमान क्रैश हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट सुरक्षित है। हालांकि, अभी तक मिराज-2000 फाइटर प्लेन के क्रैश होने की वजह पता नहीं चल पाई है।
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एक ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने भेजी है। इस घटना से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
दो बच्चों को लेकर ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची महिला
श्योपुर में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंची थी। तभी वहां मौजूद प्रेमी की पत्नी और परिवार वालों ने महिला को बंधक बनाकर उसकी खूब पिटाई कर दी।
वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की यात्रा में क्रांति लाने के लिए है तैयार
भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के साथ लंबी दूरी की यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है। विश्व स्तरीय हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन का सपना अब हकीकत बन गया है क्योंकि पहली 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट ने 15 जनवरी को मुंबई-अहमदाबाद सेक्शन में 540 किलोमीटर की दूरी के लिए आरडीएसओ द्वारा कठोर परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
केरल के कलूर में खाना पकाने वाले स्टीमर में विस्फोट
केरल के कलूर में एक भोजनालय में खाना पकाने वाले स्टीमर में विस्फोट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और उसके तीन सहयोगी गंभीर रूप से झुलस गए। अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों के अनुसार गुरुवार शाम को सूचना मिली कि कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भूतल पर स्थित कैफे में गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।
विवादों में घिरी राहुल गांधी की बिहार यात्रा
राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर विवाद खड़ा हो गया है। जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने गलती से जगलाल का नाम गलत कहा और उनके बेटे भूदेव चौधरी को मंच पर नहीं आने दिया गया। भूदेव का आरोप है कि उन्हें राहुल से मिलने नहीं दिया गया।
ऑनलाइन गेम में हारे पैसों को चुकाने के लिए दुकान में 6 लाख की चोरी
नागपुर में एक कपड़े की दुकान में 6 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने उसी दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कहा कि वो ऑनलाइन रम्मी में काफी पैसे हार गया था जिसे चुकाने के लिए उसने ये चोरी की. बता दें कि आरोपी बीते 9 सालों से उस दुकान में काम कर रहा था।