Himachal Rain Update : हिमाचल में बारिश नें मचाया कहर, 24 घंटे में 8 मौतें, 6 पुल बहे, 4 एनएच सहित 800 रोड बंद
हिमाचल में बारिश की वजह 24 घंटे में 8 मौतें, 6 पुल बहे, 4 एनएच सहित 800 रोड बंद है।
Himachal Rain Update: कुल्लू से लेकर मनाली तक हाईवे है बंद,10 और 11 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज किया गया बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।दो दिन से बारिश ने कोहराम मचा रखा है। मनाली के रोहतांग पास से निकलने वाली ब्यास ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, ब्यास नदी ने कुल्लू से मंडी तक जमकर कहर बरपाया है।24 घंटे में हिमाचल में बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। अगर शिमला जिले की बात करे तो यहां 6 लोगों की मौत हो गई है। रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।
हिमाचल प्रदेश –
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कुल पांच पुलों को बहा कर ब्यास और चंद्रभागा नदी ले गई है। बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से नौ लोग घायल और तीन लोग अभी भी लापता हैं। भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल के सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन 10 और 11 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया था। लाहौल स्पीति के चंद्रताल झील के पास 200 से अधिक सैलानी फंसे हुए हैं। जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं।मंडी शहर में विक्टोरिया ब्रिज को छूता हुआ ब्यास का पानी जा रहा है. पंडोह डैम के सारे गेट खोले गए हैं. पंडोह का आधा बाजार डूब गया है और यहां से छह लोगों को रेस्क्यू किया गया था।
This is Temple in Sirmaur Himachal Pradesh under flood pic.twitter.com/PI3IIibmzp
— Go Himachal (@GoHimachal_) July 11, 2023
शिमला –
हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे से बारिश हो रही है। मनाली के रोहतांग पास से निकलने वाली ब्यास ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। कुल्लू जिले में सब्जी मंडी के किसान भवन में 30 लोग 20 घंटे से फंसे हुए हैं, इन्हें अगर आज ब्यास का पानी कम नहीं हुआ तो एयरलिफ्ट के द्वारा निकाला जाएगा। कुल्लू से मनाली तक ब्यास नदी कई जगह से मनाली चंडीगढ़ हाईवे को साथ बहा ले गई है। कुल्लू में ही एक वोल्वो बस और एक ट्रक ब्यास नदी में बह गयी है। कसोल में पार्किंग में खड़ी कारों को पार्वती नदी अपने साथ बहा कर ले गई है।
Read more: Health tips: दांतों से काटकर खाएं ये फल, तभी मिलेंगे इसके फायदे
6 पुल नदी में बहे –
My thoughts and prayers are with people of Himachal Pradesh and the tourists stranded due to swelling rivers. Pl stay safe!!#HimachalPradesh #Flood #HeavyRainfall #food #hindu #mandir #NATO #Jawan pic.twitter.com/yqfnkoUGcp
— Sunny Kadu Patil (@JayeshKadu6) July 11, 2023
हिमाचल प्रदेश के मंडी के कोटली इलाके में कून तर पर बना पुल टूट गया है।इसी तरह मंडी शहर में पंचवक्त्र मंदिर के पास सुकेती खड्ड पर बना पुल भी टूट गया है। इस जगह पर ब्यास नदी और सुकेती का संगम होता है। पंडोह में 100 साल पुराना लाल पुल ब्यास नदी में बह कर चले गए है। इसी तरह औट के पास सराय-बाजार को जोड़ने वाला 50 साल पुराना पुल भी टूट गया है। लाहौल स्पीति में सिस्सु के पास चंद्रभागा में पुल टूटकर बह गया है,और चंबा के भरमौर क्षेत्र में भी बकानी नाले का पुल रावी नदी के तेज बहाव में बह गयाहै।
शिमला लैंडस्लाइड –
हिमाचल के शिमला जिले में लैंडस्लाइड में छह लोगों की मौत हुई है।शिमला के कुमारसैन के कोटगढ़ के मधावनी पंचायत के देवली गांव में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण मकान मलबे में दब गया। घटना के वक्त घर के एक कमरे में सोए माता-पिता और उनके 11 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि बुजुर्ग दंपति को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसी तरह ठियोग में धमांदरी के बागड़ा गांव में घर पर लैंड स्लाइड से मां-बेटे की मौत हो गई। शिमला शहर के न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए., घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हैं। दादी की मलबे में तलाश की जा रही है। कुल्लू जिले के लंकड़ाबीर गांव में महिला की मौत हुई है,जिसमे महिला का कच्चा मकान गिर गया था। चंबा के कादियान में भी एक व्यक्ति की लैंडस्लाइड से मौत हो गई।
VIdeo form From #HimachalPradesh 🧐👇
Live landslide in Himachal Pradesh .
What a horrible sight…😯😯#BusAccident #Emile #HimachalFloods #OMG2 #TejRan #PanchayatElectionResult #Heavyrainfall pic.twitter.com/XkABGHiNk7— Zahid Hasan (@ZahidHa68) July 11, 2023
हिमाचल प्रदेश की सड़कें –
हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में हुई भारी बारिश की वजह से 4 नेशनल हाईवे सहित 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं।कुल्लू से लेकर मनाली तक हाईवे बंद है,तो लेह मनाली हाईवे अटल टनल से आगे बंद है। चंबा पठानकोट राजमार्ग बनीखेत के पास धंस गया हैऔर कुल्लू में औट लूहरी रामपुर हाईवे बंद है। शिमला के मंडी के पास बैली ब्रिज गिरने का खतरा पैदा हो गया है और इस पुल पर ट्रैफिक वन वे किया गया है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com