Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से ब्यास और पार्वती नदियां डेंजर मार्क से भी ऊपर, 7 सेकंड में पार्वती नदी में जलमग्न हो गई चार मंजिला इमारत
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के बाद 3 जगह बादल फटने की खबर आई है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में बारिश से भारी तबाही हुई है। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया। रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए।
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के बाद 3 जगह बादल फटने की खबर आई है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में बारिश से भारी तबाही हुई है। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया। रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। अब तक 2 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 51 लोग लापता हैं। इनकी खोज और रेस्क्यू में SDRF और NDRF की टीमें जुट गई हैं। उत्तराखंड में केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल के घनसाली में भी बुधवार रात बादल फटे। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक शख्स घायल है। केदारनाथ यात्रा रूट पर 30 मीटर की सड़क टूटकर मंदाकिनी में समा गई। यहां 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं। फिलहाल यात्रा रोकी गई है।
कुल्लू जिले से भी बड़ी खबर सामने आई है। यहां बादल फटने से तबाही मच गई। यहां देर रात भारी बारिश से पार्वती नदी इतने ऊफान पर आ गई कि न जाने कितने ही घर और गाड़ियां इसमें समा गईं। Himachal Pradesh Flood ताजा वीडियो जो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कैसे एक चार मंजिला इमारत महज 7 सेकंड के अंदर पार्वती नदी में समा गई। बिल्डिंग कहां गई पता ही नहीं चला। इसी तरह न जाने कितने ही वीडियो रोजाना सामने आ रहे हैं। जहां बारिशा तबाही लेकर आई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: The water level in Beas River has increased due to heavy rains in the region; latest visuals from the area pic.twitter.com/zO6YezkV0U
— ANI (@ANI) August 1, 2024
ब्यास और पार्वती नदियां डेंजर मार्क से भी ऊपर Himachal Pradesh Flood
अकेले कुल्लू जिले की बात करें तो यहां ब्यास और पार्वती नदियां डेंजर मार्क से भी ऊपर हैं। मलाणा गांव में बना पॉवर प्रोजेक्ट का डैम भी ओवर फ्लो हुआ है। सबसे अधिक नुकसान निरमंड उपमंडल के बागीपुल में बताया गया है। यहां पर कुर्पन खड्ड में बाढ़ आने से बागीपुल में नौ मकान चपेट में आ गए। इसमें एक मकान में रह रहा एक पूरा परिवार बाढ़ में बह गया। शिमला जिले के रामपुर में भारी बारिश के कारण मची तबाही के बाद 36 लोग लापता हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh | The SDRF team at the spot in Shimla for the search and rescue operation where 36 people are missing and 2 bodies have been recovered so far after a cloudburst in the Samej Khad of Rampur area in Shimla district.
(Visual source – CMO) pic.twitter.com/WqF6vDk4Tx
— ANI (@ANI) August 1, 2024
19 लोग लापता Himachal Pradesh Flood
यहां भी बादल फटा है। लापता 19 लोगों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। शिमला डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने यह जानकारी दी। तबाही का मंजर इतना भयानक था कि रात के अंधेरे में आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम रात को ही मौके पर पहुंची है। उनकी तलाश की जा रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 36 घंटे के दौरान 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Himachal Pradesh Flood
मौसम विभाग केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में आज रात और कल दिनभर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाएं हो सकती हैं। इसे देखते हुए प्रदेश के लोगों के साथ-साथ पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
धर्मशाला में भारी बारिश जारी Himachal Pradesh Flood
धर्मशाला जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले चार-पांच दिन तक बारिश जारी रहेगी। कुल्लू में कलेक्टर तोरुल एस रवीश ने भारी बारिश के बाद सभी शिक्षण संस्थानों में 1 और 2 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रामपुर में समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com