Hema Committee Report: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल, जानिए क्या है हेमा कमिटी रिपोर्ट?
हेमा कमिटी रिपोर्ट में हुआ बड़ा ख़ुलासा, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को ले कर उठे प्रश्न, यौन शोषण, दुर्व्यवहार की बात आयी सामने।
Hema Committee Report: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले कारनामों का सच आया सामने, जानिए क्या है हेमा कमिटी रिपोर्ट?
कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या कांड से अभी देश उभर भी नहीं पाया था कि हाल हीं में रिलीज़ हुई हेमा कमिटी रिपोर्ट ने देश भर में बवाल मचा रखा है। इस रिपोर्ट में इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और उनकी सुरक्षा की अनदेखी की गंभीर सच्चाई उजागर की गई है।
क्या है हेमा कमिटी रिपोर्ट ?
लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला कलाकारों के शोषण से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए केरल सरकार द्वारा गठित हुई हेमा कमिटी की यह रिपोर्ट 2019 में शुरू की गई थी। बता दें कि इस रिपोर्ट को केरल सरकार की ओर से अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया था, लेकिन आरटीआई अधिनियम के तहत 19 अगस्त 2024 को ये रिपोर्ट जारी करना पड़ गया।
रिपोर्ट की बैक्ग्राउंड स्टोरी:
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह मुद्दा उस समय सामने आया जब फरवरी 2017 में एक मशहूर अभिनेत्री के साथ उनकी कार में यौन उत्पीड़न की घटना हुई। इस घटना ने पूरे मलयालम इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। इसी के चलते केरल सरकार ने जुलाई 2017 में हाईकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।
हेमा कमेटी की रिपोर्ट में इंडस्ट्री में फैले यौन शोषण और दुर्व्यवहार के मामलों का विस्तार से अध्ययन किया गया है। इस रिपोर्ट में महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना का खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को काम के बदले कई बार अनैतिक मांगों का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महिलाएं अगर निर्माताओं या निर्देशकों की मांगों को पूरा करने से इनकार करती हैं, तो उन्हें काम मिलने में मुश्किल होती है। कई बार उन्हें इंडस्ट्री से पूरी तरह से अलग कर दिया जाता है।
किसके ऊपर के क्या आरोप लगें?
हालाँकि हेमा कमेटी रिपोर्ट के सामने आने के बाद से कई अभिनेत्रियों ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज पर एक जूनियर आर्टिस्ट यौन शोषण का आरोप लगाया। इससे पहले रंजीत और सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगे थे । सिद्दीकी ने मलयालम फिल्म कलाकारों के संघ (एएमएमए) से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही आरोप लगाने वाली अदाकारा रेवती संपत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com