भारत

Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, दर्जनों यात्री घायल

हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन के पास मुरादाबाद रोडवेज की बस बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 से 40 यात्री सवार थे। सभी को चोट आई हैं। इनमें से पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर है।

Haridwar Bus Accident: पुलिस और स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद, जानिए एसपी सिटी ने इस पर क्या कहा


Haridwar Bus Accident: उत्तराखंड के हरिद्वार में आज रविवार को देर शाम मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। मुरादाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। बस जैसे ही पुल से नीचे गिरी, बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री घबरा गए और बस से नीचे कूदने लगे। आसपास खड़े तमाम लोगों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाल। और 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना रविवार शाम तकरीबन 7:30 बजे की है। जब यूपी मुरादाबाद मंडल की एक रोडवेज बस हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रही थी। तभी अचानक मेला नियंत्रण भवन के पास बने एक पुल पर बस अचानक बेकाबू हो गई। और दीनदयाल उपाध्यक्ष पार्किंग के के पास अचानक पुल से नीचे गिर गई। बस पलट कर पार्किंग के अंडरपास के एंट्री गेट के नीचे गिरी। बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। और अपनी जान बचाने के लिए यात्री बस से नीचे कूदने लगे।

जानिए एसपी सिटी ने क्या कहा

एसपी सिटी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फोर्स पहुंच गई। वहीं साथ ही सिविल पुलिस और फायर टीम भी मौके पर पहुंची। क्योंकि बस नीचे पलट गई थी तो किसी प्रकार की कोई अप्रत्याशित घटना न घटे इसलिए प्रीकॉशन के तौर पर फायर टीम भी पहुंच गई थी। फोर्स और अन्य लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और जो घायल यात्री हैं उनको हॉस्पिटल भेजा गया है उनका इलाज वहां पर चल रहा है।

Read More: Monsoon: उत्तराखंड में भूस्खलन से लगभग 100 सड़कें बंद, नैनी झील का जलस्तर 2.8 फीट बढ़ा

पांच लोगों को गंभीर चोट

पुलिस ने बताया- देहरादून निवासी दिव्या, सुमन निवासी हरिद्वार, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर, अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं। हरिद्वार निवासी सुमन की रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसा की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button