भारत

लोकसभा में पेश हुआ GST बिल, शाम 6 बजे मोदी सदन में रखेंगे अपनी बात

राज्यसभा में पास होने के बाद जीएसटी बिल को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यह बिल लोकसभा में पेश किया। जीएसटी संविधान संशोधन बिल आज लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया है। वहीं इस बिल पर आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में अपनी बात रखेंगे।

लोकसभा में संशोधित जीएसटी बिल पेश करने से पहले अरूण जेटली ने इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए सभी पार्टीयों का धन्यावाद किया।

arun-jaitley

अरूण जेटली

जेटली ने लोकसभा में बताया कि 2011 में लाए जीएसटी बिल में राज्यों के घाटे की भरपाई को कोई प्रवाधान नही था। निर्माण, उत्पादन में लगे राज्यों को राजस्व घाटे की चिंता थी।

जेटली ने सभी को विश्वास दिलाया कि सरकार सभी पार्टीयों के सुझावों को शामिल करने की कोशिश कर रही है।

आपुको बतासदें, 3 अगस्त को राज्यसभा में पास किए गए जीएसटी बिल को लोकसभा में पास कराने के बाद 15 राज्यों की स्वीकृति की जरूरत होगी। उसके बाद यह बिल राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा और फिर यह कानून का स्वरूप धारण करेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button