भारत

मच्‍छरों के प्रजनन को लेकर एसडीएमसी ने जारी किए चालान

बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्‍छर के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है।  इसी को देखते हुए स्थानीय निकायों ने दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों, डीटीसी के एक डिपो तथा दिल्ली पर्यटन के एक कार्यालय जैसे स्थानों के मच्छर प्रजनन स्थल के तौर पर चिह्नित होने पर 100 से अधिक चालान जारी किए हैं।

dengue-generic

स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी चारों जोन में कई महत्वपूर्ण कार्यालयों, मेट्रो परियोजनाओं, कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों और प्रतिष्ठानों का चालान जारी किया है।

साथ ही एक बयान में एसडीएमसी ने यह बताया है कि इन परिसरों में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के बाद करीब 80 चालान 15 मार्च से 27 जुलाई के बीच जारी किए गए हैं। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button