भारत

भर्ती घोटाला: स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भर्ती घोटाला: स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज


भर्ती घोटाला: स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज:- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खिलाफ एसीबी(एंटी करप्शन ब्यूरो) ने सोमवार एफआईआर दर्ज की है। उन पर कथित तौर पर आयोग में भर्ती करने का आरोप लगा है।

यहाँ पढ़ें: रेप पीड़िता का नाम उजागर करने के आरोप में स्वाति मालीवाल पर एफआईआर दर्ज
 भर्ती घोटाला: स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पूर्व अध्यक्ष ने कराय मामला दर्ज

भर्ती घोटाले में मुकदमा किसी और ने नहीं ब्लकि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने करवाया है। बरखा ने आरोप लगाया है कि स्वाति ने आयोग में भर्ती के दौरान आप के कई कार्यकत्ताओं को नौकरी दी है। इसके साथ ही बरखा ने 85 लोगों के नाम की लिस्ट एसीबी को सौंपी है जिन्हें बिना निवेदेन किए ही नौकरी पर रखा गया हैं।

इस बारे में स्वाति का कहना है कि हम काम कर रहे हैं इसलिए हमसे सवाल पूछे जा रहे हैं। पुरानी अध्यक्ष ने आठ साल में जो काम नहीं किया वह हमने एक साल में कर दिखाया है इसलिए हमारे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

स्वाति मालीवाल

मनीष सिसोदिया को भेजा गया नोटिस

एसीबी के प्रमुख एम के मीणा ने कहा है इस मामले की जांच चल रही है इस मामले से संबंध रखने वाले  प्रत्येक शख्स से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो को भी इस बारे में नोटिस भेजा गया है।

इससे पहले स्वाति ने भावुक अंदाज में कहा है कि अगर कोई मेरी जिदंगी में एक रुपए का भी भ्रष्टाचार सिद्ध कर दे तो मैं अपनी जिदंगी छोड़ दूंगी।

यहाँ पढ़ें: स्वाति माली पर एसीबी में शिकायत दर्ज

भ्रष्टाचार के मामले में घिरी स्वाति माली के दफ्तर से एसीबी की टीम ने कागजात जब्त कर लिए हैं। जबकि स्वाति का कहना है कि उसे सिर्फ परेशान किया जा रहा है। आयोग मे हुई सारी भर्तियों में  पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है।

इससे पहले एफआईआर दर्ज होने के बाद एसीबी में स्वाति से 27 सवाल भेजे है। जिसका जवाब देने के लिए स्वाति को एक सप्ताह का समय दिया गया  है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button