भारत

Fatehpur New CMO: डॉ. राजीव नयन गिरी ने संभाला फतेहपुर के सीएमओ का पदभार, सीतापुर में ACMO के पद पर थे कार्यरत

Fatehpur New CMO: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि का शासन ने तबादला कर दिया है। एसीएमओ डॉ. राजीव नयन को सीतापुर से स्थानांतरित कर फतेहपुर का चार्ज सौंपा गया है। राजीव नयन गिरी फतेहपुर के नए चीफ मेडिकल अफसर, यानी सीएमओ बनाए गए और उन्होंने रविवार को ही यहां पदभार भी संभाल लिया।

Fatehpur New CMO: पहली ही विभागीय परिचय बैठक में डॉ. राजीव नयन गिरी ने गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं, दिए कई निर्देश

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ACMO डॉ. राजीव नयन गिरि का शासन ने तबादला कर दिया है। एसीएमओ डॉ. राजीव नयन को सीतापुर से स्थानांतरित कर फतेहपुर का चार्ज सौंपा गया है। राजीव नयन गिरी फतेहपुर के नए चीफ मेडिकल अफसर, यानी सीएमओ बनाए गए और उन्होंने रविवार को ही यहां पदभार भी संभाल लिया। उनका सीतापुर से यहां तबादला किया गया था। उन्होंने प्रभारी सीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद से पदभार हस्तगत किया और इसी के साथ पहली ही विभागीय परिचय बैठक में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिना दीं।

स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की Fatehpur New CMO

जनसमस्याओं से निपटने के लिए उन्होंने जनता मिलन की बात तो की ही, साथ ही यह भी कह दिया कि अगर कोई जरूरतमंद है, तो वह उनसे कभी भी किसी भी समय मिल सकता है। Fatehpur New CMO परिचय बैठक में उन्होंने जिले की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा भी की और विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में लाभार्थी परक जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनकी बाकायदा समीक्षा की जाएगी और नियमित प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी।

Read More:- Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खाली किया सरकारी बंगला, 18वीं लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से मिली थी करारी शिकस्त

चिकित्सकों को उनकी तैनाती स्थल पर रुकने का निर्देश Fatehpur New CMO

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएचसी और पीएचसी में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ाने और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रूप से संचालित की जाएं। इस मकसद से दिन हो या रात, कभी भी छापेमारी भी की जाएगी। जहां-जहां कमियां नजर आएंगी, उन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। Fatehpur New CMO साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों को उनकी तैनाती स्थल पर रुकना भी होगा। बरसात के मौसम के मद्देनजर उन्होंने एंटी ढनेक बेनम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता पर भी जोर दिया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

परिचय बैठक में मौजूद रहे ये लोग Fatehpur New CMO

इसके अलावा उन्होंने व्यवस्था चौबीस घंटे के अंदर कराने की बात भी कही। डा. राजीव नयन गिरी ने टीबी नियंत्रण अभियान की सुस्त गति पर चिंता जताते हुए इस सुस्ती को दूर करने की कड़ी चेतावनी भी दी। Fatehpur New CMO बैठक में एडिशनल सीएमओ इश्तियाक अहमद, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी शहाबुद्दी मंगला प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button