भारत
ज्वैलरी पर नही हटेगा उत्पाद शुल्क : जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को यह साफ-साफ कह दिया कि सर्राफा व्यपारियों को सोने पर लगाया जा रहा एक फीसदी उत्पाद शुल्क देना ही पड़ेगा, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह शुल्क केवल बड़े व्यपारियों पर लगाया जाएगा।
बड़े व्यपारियों से अभिप्राय है वह व्यपारी जिनका कारोबार कम से कम 12 करोड़ रूपए का हो।
गौरतलब है कि देशभर के सर्राफा व्यपारी एक फीसदी उत्पाद शुल्क के विरोध में 6 हफ्ते के लिए हड़ताल पर गए हुए थे। जेटली ने कहा, “सोने के करोबारी पहले की तरह स्व-प्रमाणन के जरिए रिर्टन फाइल करते रहेंगे। उत्पाद शुल्क भुगतान के लिए जा-जाकर दांच नही किया जाएगा। जिस दर पर भी वे वैट जमा कर रहे हैं, वही दर उत्पाद शउल्क के रूप में जमा करेंगे।”
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at