भारत

सत्याग्रही संगठन धरने के नाम पर हैरान करने वाली मांगे

1 जनवरी 2014 से मथुरा में स्थित जवाहर बाग में हजार लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। सत्याग्रही संगठन धरने के नाम पर जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इन लोगों की मांग सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मांगे कुछ इस प्रकार है – भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द किया जाए, 60 लीटर डीजल एक रुपये में मिले और एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल, वर्तमान करेन्सी की जगह ‘आजाद हिंद फौज’ करेन्सी को शुरू किया जाए।

मथुरा में स्थित जवाहर बाग में 2 साल से हजारों लोगों ने डेरा डाला हुआ है। यह लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए है। डेरा जमाने वाले लोगों ने आम , आंवला के अनेक बाग उजाड़ दिए और ठेकेदार के साथ मारपीट की। प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही इस स्थल को धरना-प्रदर्शन के लिए चिन्हित किया है।

jawahar-bagh-in-mathura_1463678902

मथुरा में स्थित जवाहर बाग

डेरा जमाने वाले लोगों ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया। प्रशासन ने जब इस समस्या को सुलझाने की कोशिश की तो इन लोगों खुद को सत्याग्रही बताया और फिर प्रशान पर हमला किया।

आप को बता दें मथुरा के जवाहर बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया जिसमें दो पुलिसवालों के साथ 21 लोगों की मौत हो गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button