भारत

मुंबई के डंपिंग यार्ड में लगी आग से फैला जहरीला धुंआ, लोगों को सांस लेने में हो रही समस्या!

देवनार डंपिंग यार्ड में लगी आज को बुझाने का काम आज तीसरे दिन भी जारी है, जिसमें फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां अपने काम पर लगी हुई हैं। प्लास्टिक और कचरा जलने से जहरीला धुंआ आस-पास के इलाकों में फैल रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

mumbai-fire

लोगों ने इस बारे में शिकायत भी की है। इस जगह पर करीब 3 किलोमीटर के एरिया में आग लगी हुई है, जिससे आसमान में जहरीले धुएं की परत तक बन गई है। इस परत को वाशी ब्रिज से घाटकोपर लिंक रोड तक देखा जा सकता है।

आपको बता दें, इसी इलाके में 2 महिने में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button