शब-ए-बरात की रात सड़कों पर न मचाए हुड़दंग-शाही
लगभग प्रत्येक साल शब-ए-बारात पर नौजवान सारी रात सड़कों पर हुड़दंग मचाते है। तेज बाईक चलाना, स्टंट करना तो जैसा शौक सा हो गया है लड़कों का। कई बार तो इस चक्कर में अपनी जान भी गवा देते हैं।
वैसे तो शब-ए-बारात के दिन मुस्लिम समाज के लोग सारी रात सोते नहीं है। सारी रात वह अपने गुनाहों से तौबा के लिए दुआ मांगते हैं। लेकिन कुछ नौजवान दुआ मांगने की बजाए रात को सड़कों पर हुडदंग मचाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। इसी रविवार को शब-ए-बारात है।
शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से इस रात की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्टंटबाजी कानून और शरियत के हिसाब से भी मुनासिब नहीं है। माता बात से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को इसके लिए माना करें। ताकि लोगों को इससे परेशानी न हो और मुस्लिम समुदाय की इस तरह के कामों से बदनामी न हो।