Doctor Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर पर भड़का आक्रोश, एम्स दिल्ली समेत कई हॉस्पिटल में अनिश्चितकालीन हड़ताल
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के इस कदम को कॉलेज के आंदोलनकारी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा उन पर लगातार बढ़ते दबाव का नतीजा माना जा रहा है।
Doctor Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा, ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं ममता बनर्जी
Doctor Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, रेप के बाद उसकी हत्या की गई। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी। घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। एम्स दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं। ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा- हेल्थ सेक्रेटरी से हमने घटना की CBI जांच कराने और डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग रखी है। जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, हड़ताल जारी रखेंगे।
ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं ममता बनर्जी
इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार सुबह ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा- 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंप देंगे। हालांकि, CBI का सक्सेस रेट काफी कम है। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलना चाहिए।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के इस कदम को कॉलेज के आंदोलनकारी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा उन पर लगातार बढ़ते दबाव का नतीजा माना जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद डॉक्टर सरकार से सुरक्षा आश्वासन की मांग कर रहे हैं।
Hospital services across West Bengal were disrupted on Monday as junior doctors, interns, and postgraduate trainees continued their strike for the fourth consecutive day, protesting the rape and murder of a woman doctor and demanding a magisterial inquiry into her death.… pic.twitter.com/4pOxKaDAZk
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) August 12, 2024
एम्स दिल्ली समेत कई हॉस्पिटल में अनिश्चितकालीन हड़ताल
एम्स दिल्ली और दिल्ली के 10 सरकारी अस्पतालों ने कोलकाता में हाल ही में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, इससे अब इन सभी अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं ठप हो जाएंगी। इधर खबर आ रही है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया है।
इन हॉस्पिटल में हड़ताल
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के एक बयान के मुताबिक, एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी, आईएचबीएएस, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय टीबी एवं श्वसन रोग संस्थान अस्पताल हड़ताल में भाग ले रहे हैं। यह हड़ताल सुबह 9 बजे शुरू हुई है।
"Residents and doctors at kalyan singh medical college Lucknow are on strike in solidarity with @FordaIndia and RDA UP, demanding justice for the horrific crime at #RGKARmedical Kolkata.
We urge immediate action and accountability from the West Bengal government. @MeUPGovt pic.twitter.com/MwBro51vDp— RDA Uttar Pradesh (@RDA_UP) August 12, 2024
ये डिपार्टमेंट खुले रहेंगे
आपको बता दें कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान, सभी बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और वार्ड ड्यूटी बंद रहेंगी। लेकिन आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह चलती रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तत्काल रोगी देखभाल प्रभावित न हो। एम्स दिल्ली व अन्य अस्पतालों ने यह कदम फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर उठाया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com