बीएचयू में बवाल, रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर मरीज परेशान
बीएचयू के छात्रों और डॉक्टरों के बीच शुरु हुई नोंकझोंक मे विकराल रुप ले लिया है।
सभी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल गए है। ट्रॉमा सेंटर बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही मरीजों को बाहर से ही वापस भेज दिया जा रहा है।
डॉक्टरों ने छात्रों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही सीनियर डॉक्टरों रेंजीडेंट डॉक्टरों ने काम करने से रोका है। फिलहाल बीएचयू प्रशासन डॉक्टरों को मनाने पर जुटी है।
बनारस हिंदू यूनिर्वसिटी
वहीं जिला प्रशासन ने छात्रों और डॉक्टरों के बीच हुई झड़प को देखते हुए हॉस्टल और अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दी है।
आपको बता दें बीती रात बीएचयू के छात्र शुभम तेवातिया की तबीयत खराब होने के कारण उसके दोस्त ट्रामा सेंटर लेकर गए थे। इसी बीच जल्दी करो के चक्कर में डॉक्टर और छात्रों के बीच नोंकझोंक हो गई। डॉक्टरों ने मिलकर छात्रों को पीटा मामला बिगड़ा तो कॉलेज से भरी संख्या में छात्र वहां आ गए और उन्होंने वहां तोड़फोड़ की। छात्रों को गुस्से को देखते हुए डॉक्टर वहां से भाग निकले। गुस्साए छात्रों ने डॉक्टरों की लगभग 30 गाड़ियों को आग लगा दी।