Digi Yatra App: डिजियात्रा ऐप को लेकर हो रही हैं परेशानी, फाउंडेशन ने जारी किया इसका नया अपडेट
डिजियात्रा फाउंडेशन ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में डिजियात्रा फाउंडेशन ने यूजर्स को पुराना ऐप डिलीट कर नए डिजियात्रा ऐप को डाउनलोड करने को कहा है।
Digi Yatra App: डाउनलोड करें डिजियात्रा का नया ऐप, पुराने को अनइंस्टॉल करने की दी गई सलाह
Digi Yatra App:अगर आप फ्लाइट से ज्यादा सफर करते हैं, तो बोर्डिंग के समय लगने वाली लंबी कतारें आपको भी परेशान करती होंगी। क्या हो अगर आप बिना इस लाइन में लगे सीधे एयरपोर्ट के अंदर एंट्री कर जाएं तो। आपको बता दें कि डिजियात्रा एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म, जिसकी सहायता से आप बिना लाइन में लगे सिर्फ एक स्कैन की सहायता डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं। लेकिन अपने यूजर्स के लिए डिजियात्रा ने एक नया अपडेट पेश किया है, जिसमें उसने यूजर्स से अपील की है कि वे पुराना ऐप अनइंस्टॉल करके नए ऐप पर शिफ्ट हो जाएं।
डिजियात्रा फाउंडेशन ने जारी किया नया अपडेट
डिजियात्रा फाउंडेशन ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में डिजियात्रा फाउंडेशन ने यूजर्स को पुराना ऐप डिलीट कर नए डिजियात्रा ऐप को डाउनलोड करने को कहा है। यह पोस्ट आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए किया गया है।
डिजियात्रा ऐप को लेकर आ रही परेशानी
डिजियात्रा फाउंडेशन ने कहा है कि वे यूजर्स जिन्हें डिजियात्रा ऐप इस्तेमाल करने में परेशान आ रही है, उन्हें ऐप को डिलीट कर देना चाहिए। फाउंडेशन ने कहा है कि पुराना ऐप आउटडेटेड हो गया है और इसे बंद कर दिया गया है। यही वजह है कि यह ठीक से काम नहीं कर रहा है।
कैसे डाउनलोड करें नया ऐप
डिजियात्रा ने अपने यूजर्स को नया ऐप डाउनलोड करने का प्रॉसेस समझाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अपने फोन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी नया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
नए ऐप का लिंक
1. Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=org.digiyatra.org
2. Apple iOS: https://apps.apple.com/in/app/digi-yatra/id6479873321
कैसे इस्तेमाल करें नया डिजी यात्रा ऐप?
Digi Yatra ने बताया कि यूजर्स को एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नया ऐप अपग्रेड किया है। यूजर्स 3 आसान स्टेप्स इसे कर सकते हैं।
Read More: phone charging mistakes: गर्मी के दिनों में रहें ज्यादा सतर्क, ऐसे भूलकर भी न करें अपने फोन चार्ज
1. पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करें
2. डिजियात्रा का नया ऐप डाउनलोड करें
3. आधार/डिजीलॉकर का उपयोग करके क्रेडेंशियल पुनः बनाएं