आलोक वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने!
आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर के रूप में चार्ज को संभाल लिया है। खास बात यह हैं कि आलोक ने इस पद को ऐसे वक्त पर संभाला है, जब जेएनयू मामले से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस सभी आलोचनाओं का सामना कर रही है।
बी.एस बस्सी के रिटायरमेंट के बाद आलोक ने उनका स्थान लिया है। पिछले वर्ष में कई मुद्दों को लेकर बस्सी की आप सरकार के साथ गतिरोध रही थी। पुलिस में मुख्य कमिश्नर के रूप में सेवाएं देने के बाद, आलोक 2014 अगस्त में तिहाड़ के महानिदेशक बने थे।
लेकिन अब उन्होंने 17 महीने बाद रिटायर्ड होना है। आलोक दिल्ली पुलिस में कई सारे पदों पर काम कर चुके हैं। इन पदों में अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त, दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त तथा नई दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त और सतर्कता के विशेष पुलिस आयुक्त भी शामिल हैं।