Delhi Fire: बवाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद काबू
Delhi Fire, दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
Delhi Fire : बवाना की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां तैनात
Delhi Fire, दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 में स्थित ए-31 फैक्ट्री में सुबह करीब 4:15 बजे हुआ। फैक्ट्री तीन मंजिला थी जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शामिल थे। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को करीब पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां तैनात
दमकल विभाग को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर 25 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग की तीव्रता को देखते हुए मल्टीस्टोरी इमारतों में इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक ब्रंटो गाड़ी को भी बुलाया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ब्रंटो में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद एडब्ल्यूटी दमकल गाड़ी की सहायता ली गई।आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल की दीवारों में तीन जगह छेद किए और वहां से ब्रंटो की मदद से पानी की तेज धारें अंदर फेंकी गईं। इससे आग को नियंत्रित करने में मदद मिली।
Read More : Bihar Politics: बिहार की गद्दी का खेल और तेज प्रताप का दावा, मैं बनाऊंगा किंगमेकर!
क्यों लगी थी आग?
दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चटोपाध्याय ने बताया कि फैक्ट्री में वेस्ट से प्लास्टिक का दाना तैयार किया जाता था। आग प्लास्टिक सामग्री के कारण लगी, इसलिए इसमें अत्यधिक धुआं और तीव्र ताप उत्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है। एमके चटोपाध्याय ने आगे बताया कि जब तक तापमान सामान्य नहीं हो जाता, तब तक फैक्ट्री के अंदर जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करना संभव नहीं है। जैसे ही तपिश कम होगी, टीम फैक्ट्री परिसर में सर्च अभियान चलाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा तो नहीं है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com