भारत

Cyclone Biparjoy: एमपी में बिपरजॉय का असर, 70KM की रफ्तार से चली हवाएं

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बताया प्रदेश के कई जिलों में बिपरजॉय तूफान का असर दिखेगा। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।

Cyclone Biparjoy: इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट

Cyclone Biparjoy: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर दिखने लगा है। राजधानी भोपाल में रविवार रात बारिश हुई, वहीं, सुबह से धुंध छाया रहा। मौसम विभाग ने बताया प्रदेश के कई जिलों में बिपरजॉय तूफान का असर दिखेगा। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।

मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का प्रभाव दिखने लगा है। बीते दिन सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलो में बादल छाए हुए है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करे तो बीते रविवार रात तेज बारिश हुई, इसके सोमवार सुबह से ही धुंध छाई हुई थी।

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और हवा का अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल समेत भोपाल में तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ऐसे हालातों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। फिलहाल राजधानी भोपाल के आसपास भारी बादलों ने डेरा डाला है। मौसम विभाग ने बताया बिपरजॉय तूफान का असर सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश और राजस्थान में दिखाई दिया है।

Read more: Cyclone Biparjoy: चक्रवात तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात से राजस्थान तक मौसम बिगड़ा, इन राज्यों में बारिस की चेतावनी

इन जिलों में तेज हवा चलने की विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है।

इन राज्यों में है भारी बारिश के आसार

बता दें कि आईएमडी ने 18 जून को पश्चिम राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही गुजरात, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि उत्तराखंड में कई जगहों पर तेज आंधी (60-70 किमी. प्रति घंटे की गति) के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Read more: Cyclone Biperjoy: साइक्लोन बिपरजॉय पर 75000 लोगों का रेस्क्यू, अमित शाह ने बुलाई बैठक

बरतें सावधानी

इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है। कभी मौसम ठंडा हो जाता है। कभी एकदम कड़क धूप हो जाती है तभी इतनी तेजी से गर्मी पड़ती है। कई बार बारिश होने लगती है। ऐसे में सभी को चाहिए कि शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं। अगर धूप में बाहर निकले तो सनस्क्रीन का प्रयोग करे। हमें अपने आप को लू और बारिश दोनों से बचाना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button