भारत
51 दिन से लगे कर्फ्यू से कश्मीर को राहत
कश्मीर घाटी से 51 दिनों से लगातार चल रहे कर्फ्यू में आज सोमवार को ढील दी गई है। लेकिन पुलवामा और श्रीनगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा। हांलाकि, हुरियत कॉन्फ्रेंस के बंद के ऐलान के चलते और ट्रैफिक आज भी बंद रहेगा।
आपको बता दें, आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में अशांति और हिंसा का सिलसिल पिछले 51 दिनो से चल रहा था। जिसमें लगतार कई लोगों की मौत हो गई है। लगातार सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी होती रही। इसी कारण घाटी में कर्फ्यू लगाया गया था।
गौरतलब है कि हिंसा के इस दौर के सबसे खराब स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसे हर क्षेत्र में नुकसान का सामना हो रहा है। स्कूल पिछले कई दिनों से बंद है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। रोजगार और कारोबार पर भी इसका असर बेहद ही प्रतिकूल तरीके से पड़ रहा है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in