सीसीटीवी से अपराधी रखते है पुलिस पर नज़र
आप सभी ने सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को अपराधी पर नजर रखते हुए सुना होगा, लेकिन राजधानी दिल्ली में इसका ठीक उल्टा हो रहा है। जी हां, यह खब़र है शहर के दक्षिणी इलाके की है जहां पर अपराधी सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल अपने ठिकानों के आसपास स्थानीय पुलिस की हरकत पर नज़र रखने के लिए कर रहे हैं ।
इसका पता पुलिस को तब चला जब एक सट्टाबाजी गिरोह लगातार सक्रिय था, लेकिन पुलिस जब भी उसके ठिकाने का निरीक्षण करती तो पुलिस को वहां कुछ नहीं मिलता।
सीसीटीवी कैमरे से पुलिस पर नज़र
दक्षिण इलाके के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया, “हमें पता चला कि सट्टेबाजी गिरोह मादक पदार्थ की ब्रिकी और अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। इसी के साथ उसमें शामिल अपराधियों ने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए थे, जिसकी मदद से आसपास के इलाके के पुलिसकर्मियों की गतिविधि पर नज़र रखी जाती थी।”