आखिर क्या है गोशाला में गायों की कब्र बनने का सही कारण?
राजस्थान की राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी गोशाला हिंगोनिया में पिछले कई दिनों से सैंकड़ो गायों की मौत की खबर आ रही है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से रिपोर्ट मांगी है और उनका मौत का कारण पुछा गया है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हिंगोनिया गोशाला में गायों के सरंक्षण और सभी व्यवस्थाओं का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। गोशाला में जिन गायों कि मृत्यु हुई है वो बीमार और कुपोषित थीं।
गाय को बाहर निकाले का काम करते कर्मचारी
आपको बता दें, इससे पहले खबरे सामने आ रही थी कि गोशाला के कर्मचारी पिछले 21 जुलाई से हड़ताल पर गए थे, जिसकी वजह से गोशाला का रख-ऱखाव ठीक से नही हो पाया। हिंगोलिया गोशाला सबसे बडी गोशाला है, इसलिए इसके प्रबंधन का कार्य जयपुर नगर निगम के पास है। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से गोशाला में बारिश की वजह से कीचड़ और गोबर की मात्रा बढ़ती चली गई, जिसकी वजह वहां दल-दल सा बन गया। गाय वहां बैठ भी नही पा रही थी, और उनका चारा भी किचड़ से खराब हो गया था, जिसकी वजह से वो भूख के कारण दम तोड़ने लगी हैं।
गुरूवार को इन सभी गायों को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया।