भारत

CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली में इन नेताओं से करेगें मुलाकात

सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहार वाजपेई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी मौके पर सीएम नीतीश कुमार उनके समाधि स्थल "सदैव अटल" पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी को लेकर करेंगे चर्चा


सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहार वाजपेई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी मौके पर सीएम नीतीश कुमार उनके समाधि स्थल “सदैव अटल” पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं।

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली पहुंचे थे।  मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता (I.N.D.I.A) की बैठक से सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहार वाजपेई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी मौके पर सीएम नीतीश कुमार उनके समाधि स्थल “सदैव अटल” पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं। हमलोग उनसे बहुत ज्यादा प्रेम करते थे। इतना इज्जत करते थे। उनको भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने किस तरह कितना काम मुझे दिया और किस तरह हमने किया, यह भूल नहीं सकते थे।

Read More: Upendra Kushwaha Vs Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे नेता, हो सकता है बड़ा फेर-बदल

जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री पहली बार बना तो शपथ ग्रहण में श्रद्धेय अटल जी आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई तो हमलोग मिलने जाते थे। आज यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं। आज उन्हें नमन करने आए हैं।  अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में नीतीश कुमार रेल और कृषि जैसे अहम विभाग के मंत्री रहे चुके हैं। उनके समय में ही भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन हुआ था। NDA से अलग होने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते रहते हैं।

अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

इधर, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दरअसल, आज सीएम केजरीवाल का जन्मदिन है। इसी मौके पर नीतीश कुमार उन्हों जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास जाएंगे। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार 31 अगस्त को होनेवाली विपक्षी दलों (I.N.D.I.A) की बैठक की तैयारी लेकर भी केजरीवाल के साथ चर्चा करेंगे।

इंडिया गठबंधन की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त को

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) की पहली बैठक बिहार में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई। इंडिया गठबंधन की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से कैसे मुकाबला किया जाए। इस पर चर्चा होगी। साथ ही, सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी गहन चर्चा होगी और सर्वसम्मति से भारत के संयोजक का चयन भी किया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button