ब्रह्मोस की तैनाती पर चीन ने दी चेतावनी
भारत की सबसे भयानक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की अरूणाचल प्रदेश में तैनाती पर चीन ने भारत को चेतावनी दे डाली है। चीन ने कहा है कि इससे पूर्वोत्तर सीमा पर स्थिरता बनाए रखने में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पहाड़ो पर युद्ध के लिए विकसित ब्रह्मोस के उन्नत संस्करण से लैस एक नई रेजिमेंट की स्थापना को मंजूरी दी थी।
ब्रह्मोस मिसाइल
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आधिकारिक पब्लिकेशन ‘पीएलए डेली’ ने छपी रिपोर्ट में कहा गया, “सूपरक्रूज मिसाइल की तैनाती वाला भारत का यह फैसला चीन को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसा सकता है। इससे चीन तिब्बत और युन्नान प्रांतो के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। यह तैनाती चीन-भारत में प्रतिस्पर्धा और टकराव बढ़ाएगी और क्षेत्र की स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी।”