Chhattisgarh Naxals Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, खुफिया जानकारी के बाद बना प्लान
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को माओवादियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें से 14 के शव बरामद हो गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऑटोमेटेड हथियार बरामद किए गए हैं।
Chhattisgarh Naxals Encounter: अब तक 32 नक्सली मारे गए, कई आधुनिक हथियार भी बरामद
Chhattisgarh Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने 30 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप में घुसकर 30 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसमें नक्सलियों की नई भर्ती को गुरिल्ला वार तकनीकी सिखाने वाले दो ट्रेनर भी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में कई टीमें संयुक्त रूप से शामिल थीं। सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों की वीरता को सलाम किया है।
CM विष्णुदेव साय ने किया था दंतेवाड़ा का दौरा
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा का दौरा किया था। यहां शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
Chhattisgarh: An encounter between a joint party of Narayanpur Police and Dantewada Police, and naxals is underway in Maad area on Narayanpur-Dantewada border, following a search operation. Details awaited.
— ANI (@ANI) October 4, 2024
कई आधुनिक हथियार भी बरामद
एनकाउंटर में नक्सलियों के शवों के साथ एके 47 और एसएलआर जैसे कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। जानकारी के सुरक्षाबल के जवानों को यह जानकारी मिली थी कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच के अबूझमाड़ के थूली गांव के पास पहाड़ियों पर नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिविजन का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। जिसके बाद अभियान के लिए टीम भेजी गई थी।
रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक, मुठभेड़ का पूरा अपडेट आने में समय लगेगा। रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
Read More: Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल
शुक्रवार दोपहर से हुई फायरिंग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लगभग एक बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 28 नक्सलियों को मार गिराया है और मुठभेड़ स्थल से एके 47 और एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com