अफवाह! 1 जुलाई से नही बदल रहे रेलवे के नियम, रेलवे ने ट्वीट कर किया खंडन
हाल ही में खबरें आ रही थी कि 1 जुलाई से भारतीय रेलवे में कई नियम व सर्विस बदलने जा रही है। लेकिन रेलवे मंत्रालय ने इन खबरों का खड़न करते हुए इन्हें अफवाह करार दिया है। रेवले मंत्रालय ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।
Clarification regarding Media News about New changes from 1st July, 2016. (1/4)https://t.co/EjC0nV9xcv pic.twitter.com/HZhD41zgyN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 23, 2016
गौरतलब है कि इन खबरों में यह बताया जा रहा था कि 1 जुलाई से रेलवे ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर कन्फर्म टिकट दी जाएगी और वेटिंग टिकट बंद कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ तत्काल टिकट पर 50 फीसदी रिर्टन मिलने की खबरे भी सामने आ रही थीं।
रेलवे द्धारा पोस्ट की गई रिलीज में लिखा है, “यह खबर पूरी तरह असत्य एंव बेबुनियाद है। मीडिया ने रेल प्रणाली के अधिकृत सूत्रों से पुष्टि किए बगैर ही उन्हें प्रकाशित कर दिया और इसके द्धारा लोगों के दिमाग में गलत अफवाह पैदा कर दी।”