भारत

अफवाह! 1 जुलाई से नही बदल रहे रेलवे के नियम, रेलवे ने ट्वीट कर किया खंडन

हाल ही में खबरें आ रही थी कि 1 जुलाई से भारतीय रेलवे में कई नियम व सर्विस बदलने जा रही है। लेकिन रेलवे मंत्रालय ने इन खबरों का खड़न करते हुए इन्हें अफवाह करार दिया है। रेवले मंत्रालय ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।

गौरतलब है कि इन खबरों में यह बताया जा रहा था कि 1 जुलाई से रेलवे ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर कन्फर्म टिकट दी जाएगी और वेटिंग टिकट बंद कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ तत्काल टिकट पर 50 फीसदी रिर्टन मिलने की खबरे भी सामने आ रही थीं।

रेलवे द्धारा पोस्ट की गई रिलीज में लिखा है, “यह खबर पूरी तरह असत्य एंव बेबुनियाद है। मीडिया ने रेल प्रणाली के अधिकृत सूत्रों से पुष्टि किए बगैर ही उन्हें प्रकाशित कर दिया और इसके द्धारा लोगों के दिमाग में गलत अफवाह पैदा कर दी।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button