भारत

Chamba Incident: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 4 लोगों की मौत, हादसे में चार महीने का बच्चा भी शामिल

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को हुई लैंडस्लाइड में चार महीने के बच्चे समेत चार की मौत हो गई। इनके शव गाड़ी से निकाले गए, जो मलबे में दब गई थी। टिहरी SP नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं

Chamba Incident: मलबा हटाने पर बरामद हुआ शव, भावित क्षेत्र से खाली कराए गए मकान


Chamba Incident: चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड के ऊपर का पहाड़ अचानक से नीचे खड़े वाहनों पर आ गिरा। पहाड़ से भारी मलबे के नीचे लगभग दस वाहन दब गए। मलबे के नीचे कंडीसौड़ निवासी सुमन खंडूड़ी की कार भी दब गई, जिसमें सुमन की पत्नी पूनम खंडूड़ी 31, सुमन की दीदी सरस्वती खंडूड़ी 42 और सुमन का चार महीने का बच्चा बैठे थे।

मलबा हटाने पर बरामद हुआ शव

सुमन खंडूड़ी अपनी कार खड़ी कर चंबा बाजार में कुछ सामान लेने गए थे। इस बीच हादसा हो गया। मलबे में कई अन्य वाहन भी दब गये। शाम चार बजकर चालीस मिनट पर मलबा हटाने के बाद कार से पूनम, सरस्वती और चार महीने के बच्चे का शव बरामद किया गया।

मलबा हटाने में लगें है एसडीआरएफ और पुलिस की टीम

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि भूस्खलन की जद में आकर दो महिलाएं और एक बच्चा दबे हैं। कई वाहन भी मलबे में दबे हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी मलबा हटाने में लगी हैं।

Read More- Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा, सड़क से उतरकर खाई में पेड़ पर अटकी 21 सवारियों से भरी रोडवेज बस

ये इलाके है बेहद संवेदनशील

टिहरी जिले में हर साल बादल फटने और भूस्खलन के कारण दर्जनों लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं। राज्य गठन के बाद विभिन्न हादसों में 84 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा की दृष्टि से भिलंगना, नरेंद्रनगर और जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र सबसे अधिक संवेदनशील है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button