भारत

अब ई-कैटरिंग की सेवा मिलेगी 408 मुख्य रेलवे स्टेशनों पर

भारतीय रेलवे ने आज से 408 बड़े रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू की है। जिसमें यात्री अपने मनपसंद के खाने को आर्डर कर सकते है। इस सुविधा में खाने के बहुत से विकल्प मिलेंगे, जिसमें मनचाहा खाना आर्डर कर सकते है।

यह सुविधा आईआरसीटीसी ने ट्रायल के तौर सितंबर 2015 में पहले 45 स्टेशनों पर शुरू की थी। जिसके परिणाम अच्छे मिले। इसलिए अब यह सुविधा रेल मंत्री सुरेश प्रभु देश के 408 बड़े स्टेशनों पर शुरू करने जा रहे है। यह सुविधा चलती ट्रेनों में उपलब्ध नहीं होगी, इस सुविधा का लाभ सिर्फ स्टेशनों के लिए है। इस सुविधा के तहत आप खाना चार तरीकों से आर्डर कर सकते है।

647823-railway-station-photo-Copy

  1. 123 पर कॉल करके कैश ऑन डिलीवरी भुगतान पर
  2. फूड ऑन ट्रैक एप को डाउनलोड कर खाने का आर्डर दे सकते है
  3. IRCTC की वेब साईट के माध्यम से आर्डर कर सकते है
  4. 139 पर SMS करके, PNR और सीट नंबर बताना होगा, खाना आपकी सीट पर आ जायेगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button