भारत

CAA Rules: सीएए कानून लागू होने पर बोले Om Prakash Rajbhar, कहा- विपक्ष मुस्लिमों को भड़का रही, उनका इससे कोई लेना देना नहीं

CAA Rules: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने की घोषणा की। इस कानून को पारित किए जाने के चार साल बाद केंद्र के इस कदम के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है।

CAA Rules: ओपी राजभर ने सीएए कानून का किया समर्थन, बोले- केंद्र सरकार ने अच्छा किया

केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने की घोषणा की। इस कानून को पारित किए जाने के चार साल बाद केंद्र के इस कदम के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार की इस घोषणा की बाद यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं सुहेलेदेव समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने विपक्ष पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे मुस्लिमों का कुछ भी लेना-देना नहीं है। ओम प्रकाश राजभर ने सीएए को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ की और कहा कि ये तो अच्छा हो रहा है। जो लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे कि हमें भारत की नागरिकता दी जाए और लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। उनको नागरिकता देने का काम न तो कांग्रेस ने किया और न किसी सरकार ने किया।

Read More:- Dwarka Expressway: देश के पहले एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन आज, सफर करने से पहले जान लें इसकी खासियत

राजभर ने किया सीएए का समर्थन

राजभर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार उस काम को कर रहे हैं तो अच्छा है। लेकिन, विपक्ष के लोग मुस्लिम भाइयों को गुमराह कर रहे हैं जबकि इस कानून से उनका कोई लेना देना नहीं है। न उनकी नागरिकता छीनी जा रही है न दी जा रही है। ओपी राजभर ने कहा, ये तो उसमें साफ कहा गया है कि तीन देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए गैर मुस्लिम को भारत की नागरिकता देने का कानून है।

भ्रम फैला रहे विपक्ष

अब इस बात को लेकर विपक्ष या राजनीति करने वाले मुस्लिमों के दम पर सरकार चलाने वाले लोग चाहे वो सपा, कांग्रेस या बसपा हो वो भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे लोगों से गुमराह होने की जरूरत नहीं है। कानून को जानने और समझने की जरूरत है कि ये कानून क्यों बना है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है। बीजेपी इसे सरकार की उपलब्धि बता रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बसपा सुप्रीमो ने उठाए सवाल

वहीं विपक्ष दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भटकावे की राजनीति कर रही है वो पहले ये बताए कि उसके राज में लाखों लोग देश की नागरिकता छोड़कर क्यों चले गए। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस कानून को चुनाव से ठीक पहले लागू करने पर सवाल उठाए और कहा कि पहले इसे लेकर लोगों में जो संदेह या आशंकाएं हैं उन्हें दूर करना चाहिए।

ट्वीट कर कसा तंज

यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को, अब ठीक चुनाव से पहले लागू करने के बजाय, इसको लेकर लोगों में जो संदेह, असमंजस व आशंकाएं हैं उन्हें पूरी तरह से दूर करने के बाद ही इसेे लागू किया जाना ही बेहतर होता।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button