इन 9 अफसरों के कंधो पर था बजट बनाने का भार, जानिए कौन हैं ये अधिकारी: Budget 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों अपनी कोर टीम के साथ बजट निर्माण में व्यस्त हैं। उनके साथ जुड़े हैं नौ विशेष अधिकारी, जिन्हें वित्त मंत्री का नवरत्न भी कहा जाता है। हम आपको बता रहे हैं वित्त मंत्री के बारे में टीम बजट के बारे में।
Budget 2024: निर्मला सीतारमण के ये हैं 9 अधिकारी, जिन्होंने बनाई 2024- 25 का बजट
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी। हालांकि यह अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट होगा। लेकिन तब भी बजट तो तैयार करने में उतनी ही मेहनत करनी पड़ रही है। निर्मला सीतारमण के इस छठे बजट को एक खास टीम तैयार कर रही है। इस बजट टीम में निर्मला सीतारमण के अलावा नवरत्न शामिल हैं, जो अपने अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। आइए जानते हैं कि इस टीम में कौन-कौन से लोग शामिल हैं।
बजट के पीछे इन लोगों की टीम
टीवी सोमनाथन
तमिलनाडु के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन मौजूदा समय में वित्त मंत्रालय के सबसे सीनियर सेक्रेटरी हैं। 2015 से 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले टीवी सोमनाथन पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। टीवी सोमनाथन साल 2020 में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी बने थे और तब से लेकर अबतक बजट की टीम से जुड़े हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
तुहिन कांत पांडे
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे बजट टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं। पांडे ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने एयर इंडिया के निजीकरण और एलआईसी के आईपीओ में अहम भूमिका निभाई है।
अजय सेठ
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं। इन्हीं के नेतृत्व में पहली बार देश में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी किया गया था। साल 2021 में वो वित्त मंत्रालय से जुड़े और बजट टीम में आए।
संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा मौजूदा समय में राजस्व सचिव हैं। इनके कंधों पर टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने की जिम्मेदारी है और इसके अलावा बजट भाषण के भाग बी का मसौदा तैयार करने की भी जिम्मेदारी है। बता दें कि संजय मल्होत्रा अपने बैच में टॉपर रहे हैं।
विवेक जोशी
बजट टीम में विवेक जोशी नए सदस्य हैं। 2022 से विवेक जोशी वित्तीय सेवा विभाग के सचिव की अहम भूमिका निभा रहे हैं। 2022 में वो वित्त मंत्रालय से जुड़े और भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना कमिश्नर रह चुके हैं।
वी अनंत नागेश्वरन
वी अनंत नागेश्वरन देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। अर्थव्यवस्था के मौके पर वो वित्त मंत्री के सबसे ज्यादा करीबी माने जाते हैं। जी 20 के दौरान इनके काम की काफी सराहना हुई थी और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने के बाद उन्होंने इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूमास एमहर्स्ट से डॉक्टरेट की डिग्री ली है।
नितिन गुप्ता
नितिन गुप्ता प्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीबीडीटी के चेयरमैन हैं। भारतीय राजस्व सेवा में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी रह चुके हैं। ये भी बजट टीम का हिस्सा हैं। इनकम टैक्स, कारपोरेट टैक्स, डायरेक्ट टैक्स से जुड़े प्रस्तावों को तैयार करने में मदद कर रहे हैं।
read more : केंद्रीय बजट से जम्मू-कश्मीर को बड़ी उम्मीदें, ED के हाथों गिरफ्तार होने वाले पहले CM हैं सोरेन: Hindi News
संजय कुमार अग्रवाल
संजय कुमार अग्रवाल सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम के चेयरमैन हैं। बजट में अप्रत्यक्ष टैक्स, कस्टम ड्यूटी में बदलाव और जीएसटी से जुड़े प्रस्तावों पर संजय कुमार अग्रवाल का अहम योगदान रहा है। ये भारतीय राजस्व सेवा में जीएसटी और कस्टम विभाग के अधिकारी भी हैं।
आशीष वछानी
आशीष वछानी बजट ऑफिसर हैं। आशीष वछानी के पास पॉलिसी फार्मुलेशन एंड इंप्लीमेंटेशन का लंबा अनुभव है। ये तमिलनाडु कैडर में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस साल बजट टीम का हिस्सा हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com