भारत

BSNL 5G Service: जानिए कहां मिलेगी सबसे पहले BSNL 5G सर्विस, ये राज्य है सबसे आगे

5G कोर नेटवर्क को शुरू में 1 लाख रजिस्टर्ड ग्राहकों का सपोर्ट दिया जाएगा। कोर और रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) जैसे बुनियादी ढांचे को 3GPP रिलीज 15 और इसके बाद के वर्जन के अनुरूप होना चाहिए।

BSNL 5G Service: जानिए किन लोकेशन पर मिलेगी 5G कनेक्टिविटी? जानें इस सर्विस को कितना मिलेगा बढ़ावा?


BSNL 5G Service: अगर आपको भी BSNL की 5G सर्विस का इंतजार है, तो यह जल्द खत्म हो सकता है। भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से 1876 साइट लगाने का ऐलान किया गया है। तो आइए जानते हैं ये मोबाइल टॉवर कहां लगने जा रहे हैं और किस राज्य के लोगों को इसका लाभ सबसे पहले मिलेगा?

कहां मिलेगी सबसे पहले BSNL 5G सर्विस

सबसे पहले दिल्ली सर्कल में 5G कॉमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए OEMs को इनवाइट करने का ऐलान जारी किया गया है। इसमें एक प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर (5GaaSP) और एक सेकेंड्री 5GaaSP होगा। प्राइमरी 5GaaSP एक 5G SA कोर और 5G-RAN को दो तक OEMs से तैनात करेगा।

मिलेंगी शानदार वीडियो, ऑडियो क्वॉलिटी

5G कोर नेटवर्क को शुरू में 1 लाख रजिस्टर्ड ग्राहकों का सपोर्ट दिया जाएगा। कोर और रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) जैसे बुनियादी ढांचे को 3GPP रिलीज 15 और इसके बाद के वर्जन के अनुरूप होना चाहिए। पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी अपने 5G नेटवर्क के साथ इनोवेटिव मोबाइल ब्रॉडबैंड (eMBB), वॉइस, वीडियो, डेटा और एसएमएस, अल्ट्रा-रिलायबल लो-लेटेंसी कम्युनिकेशंस (uRLLC) और बड़े पैमाने पर मशीन टाइप कम्युनिकेशन (mMTC) सर्विस और नेटवर्क स्लाइसिंग प्रदान करने का लक्ष्य रखती है।

किन लोकेशन पर मिलेगी 5G कनेक्टिविटी?

BSNL 5G सर्विस का टेंडर मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी और कनॉट प्लेस समेत देश की राजधानी दिल्ली समेत कई लोकेशन पर लाइव किया जाएगा। BSNL 900 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड पर काम करता है। BSNL 3.5 गीगाहर्ट्ज मिड-बैंड की मदद से 5G सर्विल को लॉन्च किया जाएगा।

Read More: Hindi News Today: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, प्रदूषण से भारत ही नहीं पाकिस्तान भी बेहाल

5G सर्विस को कितना मिलेगा बढ़ावा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो BSNL स्वदेशी 5G सर्विस को बढ़ावा देगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के लीडिंग वाले एक कंसोर्टियम ने लगभग 19,000 करोड़ रुपये के सौदेबाजी को मंजूरी दी है। इसके तहत देश भर में BSNL के लिए 1 लाख 4G साइटें तैनात की जाएंगी। जून 2023 में केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के लिए तीसरे राहत पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसकी कुल राशि 89,047 करोड़ रुपये थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button