भारत

भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर मिली सुरंग!

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार को सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लेकर भारतीय क्षेत्र तक फैली एक 30 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है। यह इस क्षेत्र में 2012 से अब तक पता लगाई गई चौथी सुरंग है।

इस सुरंग की खबर बीएसएफ के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी उन्होंने कहा, “हमें जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग मिली है।”

underground tunnel found bsf

बीएसएफ के एक इन्सपेक्टर जिनका नाम जनरल आरके. शर्मा है, उनके मुताबिक यह सुरंग जमीन से करीब 10 फीट नीचे की तरफ खोदी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह सुरंग जेसीबी की मदद से खोदी जा रही थी। सीमापार से कुछ गतिविधियों का अंदेशा हो रहा था, और देर रात तक हलचल भी होती थी।

हांलाकि सुरंग सिर्फ एक ही तरफ से है और भारत की तरफ इस सुरंग का मुहं बंद है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button