भारत

BSES के कर्मचारी की हड़ताल, दिल्ली के आधे हिस्से में बिजली गुल

दिल्ली में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। राजधानी के लगभग दो-तिहाई हिस्से में बिजली वितरण का जिम्मा संभालने वाली प्राइवेट कंपनी बीएसईएस के कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा हड़ताल पर चल रहा है। ऐसे में दिल्लीवालों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

sfggh4j557554

बिजली कटौती

दिल्ली विद्युत बोर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी मंगलवार रात से आंदोलन कर रहे हैं। इसी के कारण दक्षिण दिल्ली के कई इलाके कल रात से बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं।

इस हड़ताल के पीछे कर्मचारियों की मांग है कि उनकी नौकरी पक्की हो, क्योंकि अब-तक बीएसईएस ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारियों से ही काम चलता है। इसके अलावा सैलरी बढ़ाना और फील्ड में काम कर रहे लोगों को आने-जाने के लिए पेट्रोल देने जैसी मांग भी शामिल है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button