भारत

British PM Rishi Sunak: विशेष साक्षात्कार में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बीते बुधवार को कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है।

British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम ने कहा, जी 20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे


भारत में 9-10 सितंबर को हुए जी 20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले विशेष साक्षात्कार में ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध दोनों देशों के भविष्य को परिभाषित करेंगे।
British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बीते बुधवार को कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए भारत की विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं को इसका श्रेय दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले वर्ष जब भारत को इसकी अध्यक्षता मिली, उस समय दुनिया असंख्य चुनौतियों का सामना कर रही थी।

विशेष साक्षात्कार में ब्रिटेन प्रधानमंत्री सुनक ने कहा 

भारत में 9-10 सितंबर को हुए जी 20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले विशेष साक्षात्कार में ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच संबंध दोनों देशों के भविष्य को परिभाषित करेंगे। इससे कहीं अधिक यह वर्तमान को परिभाषित कर रहा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ

ऋषि सुनक ने कहा, ‘भारत का आकार, विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि यह जी 20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है। मैं पिछले वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं और भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत है। ’

जी 20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे

वहीं प्रधानमंत्री सुनक ने कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने तक विश्व की मौजूदा प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए हम जी 20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।’
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button