भारत

जानिए, बिहार बजट में क्या है खास!

शुक्रवार को बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया। बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस वित्त वर्ष के लिए 1.44 लाख करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें सरकार का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा, बिजली और सड़क निर्माण पर रहा। वहीं इसके साथ इस बजट में कोई नया कर लगाने का प्रस्ताव पेश नही किया गया।

बिहार का इस साल का बजट पिछले साल के बजट के मुकाबले 24 हजार करोड़ ज्यादा है।

abdul baari siddhuqui

इस बजट में शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 21,897.02 करोड़ रुपए का प्रवाधान किया है। वहीं दूसरा स्थान मिला है ऊर्जा क्षेत्र को, जिसमें 14,367.84 करोड़ रुपए दिए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र को 8,234.70 करोड़ रुपए से इस बजट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

बजट में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, विकास और रोजगार के अवसर को बढ़ाने की योजनाओं को महत्व दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button