बलूचिस्तान के नेता बुगती ने भारत सरकार से लगाई सुरक्षा के लिए गुहार
बलूचिस्तान के नेता ब्रह्मदाग बुगती के प्रधानमंत्री मोदी को थैक्यू कहने के बाद अब बुगती ने मोदी से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
बुगती ने भारत सरकार को उन्हें भारत की ऑफिशियल आईडी और उन्हें ट्रेवल डॉक्यूमेंट जारी करने को कहा रहें है। बुगती का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है।
मदद की गुहार करते हुए बुगती ने कहा है कि जैसे दलाई लामा और बांग्लादेश में मुजुबुर्ररहमान की मदद की थी वैसे ही उसकी मदद की जाएं।
मोदी और बह्रमदाग बागती
एक अंग्रेजी अखबार के दिए इंटरव्यू में बुगती ने कहा है कि वह स्विजरलैंड में एक कैदी की तरह रह रहे है। इससे पहले भी उन्होनें स्विजलैंड की सरकार से ऑफिशियल आईडी के देने की अपील की थी। लेकिन पाकिस्तान ने इसमें रोड़ा पैदा कर दिया था जिसके बाद उन्हें यह सुविधा नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने उनकी गिरफ्तारी के ले इंटरपोल से मदद मांगी है। पाकिस्तान के उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा है।
फिलहाल बुगती स्विजरलैंड में रह रहे हैं और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।