रामदेव बाबा की ट्विटर पर खिचाई #talibaniramdev से वायरल
‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर सिर काटने वाला बयान देकर बाबा रामदेव अब ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गये है। बाबा रामदेव का यह बयान मीडिया में आने के बाद सोमवार को ट्विटर पर #talibaniramdev के नाम से ट्रेंड करने लगा।
आपको बता दें, कि बाबा रामदेव ने 3 अप्रैल को रोहतक में हुई सद्भावना रैली में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘एक आदमी टोपी पहनकर कहता है कि चाहे जो कर लें लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलूंगा कहता है। उसे यह जान लेना चाहिए कि हम संविधान में आस्था रखते हैं। कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो अनगिनत धड़ों से सिर काट देते।”
ट्विटर पर लोगों ने बाबा रामदेव की जिहादी जॉन के रूप में मॉफ्ड फोटो शेयर की। रामदेव बाबा की कई सारी फनी फोटोज शेयर कर उनके साथ ही पतंजलि ब्रांड का भी मजाक उड़ाया। एक फोटो तो बगदादी के साथ भी शेयर की गई थी। इन फोटोज में लोगों ने उनकी तुलना तालिबान और आईएस के आतंकियों से की।
Honest admission by Ramdev. The only diff between him and the Taliban is – the Constitution of India #TalibaniRamdev pic.twitter.com/gExlHaLYkH
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) April 4, 2016
गौरतलब है कि इससे पहले भी बाबा अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आते रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पतंजलि ब्रांड की फनी फोटोज ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप्प पर कहा गया कि विजय माल्या के भागने के बाद अब रामदेव अपने ब्रांड की बियर के साथ एयरलाइंस भी लॉन्च करेंगे।
I always believed that Yoga calms the people down but here Yoga guru is talking abt mascaraing ppl #TalibaniRamdev pic.twitter.com/0IosqpvvzU
— Saral Patel™ ✒✌ (@PatelSaral007) April 4, 2016
ट्विटर पर इस तरह आए कमेंट..
@sajidsilawat फालतू के एड्स करके फर्जी प्रोडक्ट बेच देगा बस और अब बिक नहीं रहे तो बोखला गया है रामदेव बाबा। हा हा हा …
@vinodmetha: बाबा रामदेव और फडणवीस कॉम्बो पैक में आए हैं। ये ढोंगी बाबा है।
@shishirkunder : बाबा रामदेव तालिबानियों की तरह लोगों के सिर काटने की बात कहता है, उसे पद्मभूषण अवॉर्ड क्यों दिया गया?
@ sanjaynirupam: बाबा रामदेव का स्टेटमेंट गुंडे की तरह है। ऐसे बाबाओं को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।
@bhola: रामदेव उन लोगों का सिर तुम्हें काटना चाहिए, जिन्होंने 15 लाख रुपए खाते में डालने के लिए कहा था।