भारत

Azamgarh News : स्कूली बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर मे, पांच छात्र गंभीर रूप से घायल

निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम स्कूली बस और ट्रेलर की टक्कर होने से 30 बच्चे घायल हो गए है।

Azamgarh News : हादसे में घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती, ट्रेलर चालक मौके से फरार


निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम स्कूली बस और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ड्राइवर सहित 35 बच्चे घायल हो गए।

स्कूली बस और ट्रेलर में आपस मे टक्कर –

आजमगढ़ शहर के एक स्कूल की बस अंबारी की तरफ जा रही थी। करीब चार बजे वह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब पहुंची तो सामने से आ रही ट्रेलर ने  टक्कर मार दी।ये ट्रेलर शाहगंज की ओर से आजमगढ़ की तरफ आ रहा था। जिसपर थ्रेसर लदा हुआ था।स्कूल  बस में कुल 35 बच्चे सवार थे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 30 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।जबकि  5 बच्चे और ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।

Read More: Azamgarh News: स्कूली बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर मे,पांच छात्र गंभीर रुप से घायल

एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह और थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव – 

घटना की सूचना मिलते ही थाना सरायमीर के एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह व निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डॉ. साकिब जमाल ने छात्रों का निशुल्क उपचार किया। सूचना पाते ही सभी छात्रों के अभिभावक मौके पर पहुंच गये है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती –

घायलों में सरायमीर थाना क्षेत्र के हाबू खान मोहल्ला निवासी शौर्य नाथ, फूलपुर के शनिचर बाजार निवासी आदित्य जायसवाल, हिमांशु राय, इब्राहिमपुर गांव निवासी राज यादव व आयुष यादव शामिल रहे। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।जिसकी छानबीन जारी है।

Back to top button