आखिरकार, श्री श्री रविशंकर ने जुर्माने की रकम अदा की
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए ड्राफ्ट के जरिए डीडीए को अदा कर दिए है। 31 मई को एनजीटी ने रविशंकर को आदेश दिया था कि उन पर लगे जुर्माने की राशि को 7 दिनों में भरें, साथ ही 5000 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया था।
श्री श्री रविशंकर
दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि दिल्ली में 11 से 13 मार्च के बीच हुए वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के दौरान नियमों की अनदेखी की गई थी। जिस पर एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माना रकम में से सिर्फ 25 लाख रुपये जमा कराए थे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद बचे बाकी पैसे नहीं दिए गए थे। जिस पर आर्ट ऑफ लिविंग ने बैंक गारंटी देने की बात कही थी।
31 मई की सुनवाई में एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग की 4.75 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी वाला प्रस्ताव खारिज करते हुए 5000 हजार का जुर्माना भी लगा गया था और साथ ही कहा गया था कि सारी रकम एक हफ्ते के अन्दर भुगतान करें।