अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर मदद का ऑफर दिया है- अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर मदद का ऑफर दिया है- अमेरिकी राजदूत
सैन्य सहायता में 73 प्रतिशत की कटौती
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर मदद का ऑफर दिया है- अमेरिकी राजदूत:- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सैनिको के द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक को अमेरिका देश ने एकदम सही कदम बताया है। भारत में अमेरिका देश के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने भारत में हुए उरी हमले के बाद दिए पहले इंटरव्यू में यह कहा है, कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में भी 73 प्रतिशत की कटौती की गई है।
दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में राहुल वर्मा ने यह कहा, कि उरी हमले में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका और भारत दोनो देशों के बीच संवाद जारी था।
साथ ही अमेरिका के राजदूत ने यह भी कहा, कि उरी हमले के वक्त अमेरिका में थे, मगर वह अपना दौरा बीच में छोड़ कर ही वापस भारत लौट आए। राहुल शर्मा ने यह बात भी साझा की है, कि उरी हमले के बाद दोनों देशों के एनएसए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। साथ ही सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर तरह की मदद का ऑफर भी दिया है।
यहाँ पढ़ें : विद्या बालन पर अपहरण और खून का इल्जाम
भारत ने जो किया सही किया
राहुल वर्मा से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में अमेरिका को पहले से जानकारी थी? तो उन्होंने जवाब में कहा, कि जिस दिन भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था, उस से एक दिन पहले भारत और अमेरिका के एनएसए के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद उन्होनें कहा, कि हम समझते हैं कि भारत ने वह एक्शन लिया जो उसे अपनी सुरक्षा के लिए ठीक लगा।
उरी हमला
आप को बता दें, 18 सिंतबर की रात सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर दिया था। साथ ही जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की और ग्रेनेड फेंके और इस हमले में हमारे 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।