भारत

अमेरिका ने 26/11 हमले पर पाकिस्‍तान से की जाचं अपील!

भारत में हुए 26/11 हमले में पाकिस्‍तान भारत के साथ जाचं में सहयोग नहीं कर रहा। इसी मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्‍तान से अपील की है कि वो भारत के साथ जांच में सहयोग करें। साथ ही अमेरिका ने यह भी अपील की है कि पा‍किस्‍तान अपनी जमीन पर काम कर रहे आतंकवादी समूहों को जल्द ही निपटाएं।

यह पहली बार नही है, अमेरिका इससे पहले भी ऐसा कर चुका है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में अपील करते हुए कहा, “पाकिस्तान सरकार 26/11  हमलों की जांच में भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करें।” मार्क टोनर ने कहा, “मुंबई में हुआ आतंकवादी हमला एक भयानक त्रासदी थी। हम न्याय होते देखना चाहते हैं और पाकिस्तानी सहयोग की अपील करते हैं।”

MUMBAI

ताज होटल, मुंबई

टोनर ने यह भी बताया कि अमेरिका पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है। वहीं बातचीत में कहा गया है कि पाकिस्‍तान को तालिबान समूहों समेत उनके क्षेत्र में काम कर रहे सभी आतंकवादी समूहों से निपटने की आवश्यकता है। हम अब भी उनसे ऐसा करने की अपील करते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button